जलदाय विभाग ने 8 अवैध कनेक्शन काटे, बूस्टर लगाने वालों को दी चेतावनी

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज
जलदाय विभाग की टीम ने शुक्रवार को सांगानेरी गेट, तिलक नगर, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल रोड व सांगानेर में आकस्मिक निरीक्षण किया। पाइप लाइन से लिए अवैध कनेक्शन काटे गए। साथ ही बूस्टर लगाकर सीधे ही पाइप लाइन से पानी खींचने वालों को भी चेतावनी दी। अधीक्षण अभियंता सुनित गुप्ता तथा अधिशासी अभियंता नगर खंड निरंजन सिंह आढ़ा के निर्देश पर टीम ने दौरा किया। सहायक अभियंता वितरण दिलराज मीणा, सहायक अभियंता राजस्व पूजा मौर्य, पं. कन्हैयालाल शर्मा, चांदूलाल माली सहित टीम ने सांगानेरी गेट से सिद्धि विनायक अस्पताल रोड पर मेन राइजिंग लाइन पर तीन अवैध जल कनेक्शन व अवैध पीएसपी कटवाए। तिलक नगर पानी की टंकी से इस मेन राइजिंग लाइन के जरिये महिला आश्रम टंकी में पानी पहुंचता है। इसके बाद टीम ने सांगानेर में दौरा किया। वहां भी विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज रोड व पुलिस चौकी के पास 5 अवैध कनेक्शन काटने के आदेश दिए। दोनों अधिकारियों ने सभी उपभोक्ताओं को चेतावनी दी कि अवैध तरीके से बूस्टर नहीं लगाएं। अपने घरों के बाहर टोंटियां लगवाएं ताकि पानी व्यर्थ नहीं बहे। यदि कोई भी व्यक्ति अवैध कनेक्शन करता है तो उसकी सूचना आम व्यक्ति जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम पर दें, ताकि उस उपभोक्ता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। निरीक्षण के दौरान कन्हैयालाल शर्मा, चांदूलाल माली सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार