खुलासा- पूर्व कर्मचारी की थी फैक्ट्री मैनेजर को अगवा कर फिरौती वसुलने की साजिश, चार साथी पकड़े, सरगना फरार
भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर रीको एरिया स्वरुपगंज स्थित अजय इंडिया लिमिटेड के मैनेजर आनंदीलाल चेचाणी को घर लौटने के दौरान बीच राह से अगवा कर फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि इस वारदात की साजिश फैक्ट्री के ही पूर्व कर्मचारी बंटी ने रची थी, जो अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। पकड़े गये चारों बदमाशों को बापर्दा रखा गया है। 20 दिन पहले सामाजिक कार्यक्रम के दौरान रची साजिश वारदात के दिन गुवारडी के जंगल में बुलाया... विविंग मैनेजर राजीव के जरिये मंगवाई थी घर से राशि |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें