नर्सिंग छात्रा से मेडिकल स्टोर संचालक ने होटल में किया रेप, खींचे अश्लील फोटो, बनाई वीडियो, केस दर्ज


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
एक नर्सिंग स्टूडेंट के साथ मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा रेप कर अश्लील फोटो खींचकर वीडियो बनाने और वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। इसकी जांच थाना प्रभारी स्वयं कर रहे हैं। 

बिजौलियां थाना प्रभारी कैलाश चंद्र ने हलचल को बताया कि 24 वर्षीय एक युवती ने थाने में आरोली निवासी हरिसिंह 35 पुत्र गोवर्धनसिंह रावत के खिलाफ दर्ज करवाई। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि करीब 2 साल पहले वह एक हॉस्पीटल से नर्सिंग कोर्स कर रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात आरोपित हरिसिंह से हुई जो मेडिकल स्टोर संचालक है। हरिसिंह ने छात्रा के समक्ष हेल्पर के रूप में काम करने का प्रस्ताव रखा। छात्रा ने यह प्रस्ताव अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से स्वीकार कर लिया। 
इस दौरान हरिसिंह उसे बहला कर हेरिटेज होटल सलावटिया में दिन के करीब 12-1 बजे लेकर गया। वहां पर बुक कराये कमरे में परिवादिया के साथ इच्छा के विरुद्ध हरिसिंह ने रेप किया। उसने, परिवादिया के अश्लील फोटो खींचे और वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाया। उसने धमकी दी । इससे वह डर गई।  पारिवारिक बदनामी न हो, इस कारण घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। करीब डेढ़ साल तक हरिसिंह उसे, अलग-अलग होटलों बिजोलियां, भीलवाड़ा, सलावटिया में अपनी कार से लेकर जाता और फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन रेप करता। साथ ही उसे विवाह करने की बात भी कहता।  
पीडि़ता ने एफआईआर में बताया कि  6 माह पहले हरिसिंह ने पीडि़ता से शादी करने की उसके पिता के समक्ष इच्छा जताई और धमकी दी कि विवाह नहीं करने पर वह अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस पर पीडि़ता के पिता ने उसके साथ बेटी की शादी करने से इनकार कर दिया। पिता ने बेटी की शादी के लिए रिश्ता ढूंढना शुरू कर दिया। साथ ही ब्यावर में पीडि़ता का रिश्ता तय कर दिया। इसकी जानकारी आरोपित हरिसिंह को हुई तो उसने ब्यावर वाले लड़के के मोबाइल पर पीडि़ता के वायरल कर दिये। उक्त लड़के ने इसकी जानकारी पीडि़ता व उसके पिता को दी। पीडि़ता के फोटो वायरल कर आरोपित ने उसे बदनाम कर दिया। 
19 फरवरी 2022 को पीडि़ता हॉस्पीटल पर थी । हरिसिंह वहां आया। उसने पीडि़ता को अश्लील फोटो प्रिंट करा कर जगह जगह चिपकाने की धमकी दी ओर अपने साथ ब्यावर, अजमेर में बहन के पासले गया। वहां भी पीडि़ता से रेप किया। इसके बाद वह उसे जयपुर के होटल में ले गया। जहां तीन दिन रुका। इस दौरान भी उससे रेप किया। पीडि़ता के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। इसके बाद पुलिस ने फोन कर बुलाया। इसके बाद आरोपित हरिसिंह ने पीडि़ता को   जान से मारने की धमकी देते हुए जहर का इन्जेक्शन व जहर की गोली दिखाई और कहा कि मेरे विरूद्ध बयान दिया तो बयान देते समय तुझे जहर का इन्जेक्शन लगा कर मार दूंगा। पीडि़ता उसकी धमकी से डर गई और उसके विरूद्ध बयान नही दे पाई तथा अपने पिता के घर चली गई। पीडि़ता को पता चला कि आरोपित हरिङ्क्षसंह पहले से शादीशुदा होते हुये उसे पत्नी बनाना चाह रहा था। उसकी इच्छा के विरुद्ध रेप किया। अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। इससे वह मानसिक तनाव से पीडि़त हो गई और उसने आरोपित के खिलाफ समय पर रिपोर्ट पेश नहीं की थी।  पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच बिजौलियां थाना प्रभारी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा