रोडवेज में कांस्टेबल परीक्षा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक फ्री सफर
राजस्थान में आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी हुए हैं।इस बार से पहली बार परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसलिए उम्मीदवारों को अपने हाथ बिल्कुल साफ रखने होंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा में यात्रा करने के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रोडवेज ने भी परीक्षा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक फ्री सफर देने की घोषणा की है। परीक्षा से एक दिन पहले, परीक्षा के अगले दिन तक रोडवेज बसों में परीक्षार्थी प्रवेशपत्र और फोटो आईडी दिखाकर निशुल्क आ-जा सकेंगे। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटा निर्धारित स्थान पर चस्पा कर लाना होगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें