चारभुजाजी का किया अभिषेक, निकाली शोभायात्रा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में आज चारभुजा नाथ का सहस्त्रधारा अभिषेक कर शोभायात्रा निकाली | चारभुजा नाथ से गांव में सुख समृद्धि व शान्ति की कामना की गई | पुजारी भंवरदास वैष्णव ने बताया चारभुजा नाथ मंदिर पर चारभुजा नाथ, शालिगराम जी, शंकर भगवान का सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया | प्रातः 5:15 बजे पंडित चांदमल उपाध्याय के द्वारा चारभुजा नाथ की पूजा अर्चना के बाद मंत्रोचार के साथ अभिषेक किया | अभिषेक के बाद प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई | इसके बाद चारभुजा नाथ की शोभायात्रा निकाली गई, जो गांव के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी | इस दौरान घर-घर से धूप, दीप व प्रसादी चढ़ाई गई | वही चारभुजा नाथ से गांव में सुख समृद्धि व शान्ति, खुशहाली की कामना की | जिस दौरान मांगी लाल जाट, भैरुलाल घाणा, रामेश्वर जाट, लालाराम जाट, सुखा जाट, बबलु सिंह, बद्री लाल घाणा, भेरु लाल दगोलिया, सम्पत सिंह दरोगा, नन्दराम दास वैष्णव, शंकरलाल जलाणिया, गोपाल जाट, रामलाल जाट, शंकरलाल जाजूदां, कन्हैयालाल जाट, देवबक्ष जाट, अम्बालाल जाट, कैलाश जाट, प्रभुलाल जाट, नारायण जाट, हिरालाल जाट, शान्तिलाल वैष्णव, सांवरमल वैष्णव, गोदुलाल जाट, छोटूलाल जाट, लक्ष्मण जाट, दिनेश जाट, मनीष, लोकेश, सोनु आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें