जाहिद ने नाम बदल कर की दोस्ती, रेप के बाद काटा थाने में हंगामा: महिला एएसआई को थप्पड़ जड़े,

 

 उदयपुर। शहर के नजदीक डबोक थाने में रेप के एक आरोपी ने जमकर हंगामा किया। युवती के बयान लेते वक्त आरोपी ने महिला एएसआई के थप्पड़ जड़े और खुद को थाने के ही एक कमरे में बंद कर दिया। कांच तोड़ा और ट्यूब लाइट तोड़ कर सुसाइड की कोशिश की। पुलिस को काबू करने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसाइड करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला भी दर्ज किया है। आरोपी ने युवती से नाम बदलकर दोस्ती की, कोटा बुलाया और उसके साथ रेप करता रहा। पुलिस युवती को दस्तयाब कर युवक को गिरफ्तार कर उदयपुर लाई थी।

पुलिस के मुताबिक, गोविंद नगर कोटा निवासी जाहिद मोहम्मद को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लाई थी, तभी उसने थाने में हंगामा मचाया। यह घटना उस वक्त हुई जब जांच अधिकारी महिला एएसआई सुनीता कटारा पीड़िता युवती के बयान ले रही थी। आरोपी का कहना था कि जो वो कहेगा, उसके अनुसार बयान दर्ज करने पड़ेंगे। महिला एएसआई ने मना किया तो आरोपी उनके दो थप्पड़ जड़ दिए। अनुसंधान कक्ष से बाहर धकेल दिया। 

जेल भेजा गया आरोपी
आरोपी ने खुद को थाने के ही एक कमरे में बंद कर लिया और तोड़फोड़ करने लगा। अंदर से कांच टूटने की आवाजें आने लगी। शोर-शराबा होने पर अन्य स्टाफ भी एकत्र हुआ। बाहर से आग्रह करने पर आरोपी ने दरवाजा भी नहीं खोला। आखिर पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा। पुलिस उसे काबू करती उससे पहले उसने ट्यूबलाइट तोड़कर खुद के पेट पर वार कर लिया। इससे वो लहुलुहान हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 
यह है असल मामला
डबोक थाने में परिजनों ने युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फोन लोकेशन व तकनीकी आधार पर पुलिस को युवती के कोटा में होने का पता चला। पुलिस कोटा गई और युवती को दस्तयाब कर ले आई। युवक को भी पकड़ा। युवती ने पुलिस को अपने बयानों में बताया कि सोशल मीडिया पर उसकी एक लड़के से दोस्ती हुई, उसने अपना नाम कमलेश बताया था। कोटा में एक फ्लैट में जब उसे रखा गया तो बुर्के में उसकी बहन मिलने आई, तब पता चला कि युवक कमलेश नहीं जाहिद है। इस दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा