गंगा में लगेगी आस्था की डुबकी, लहरों पर तैरता स्विमिंग पूल बनाने की तैयारी

 


वाराणसी । पतितपावनी गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए दुनियाभर के श्रद्धालु अब सुरसरि की बीच लहरों पर बनने वाले कुंड में स्नान कर सकेंगे। खिड़किया घाट पर जेटी के जरिए देश का पहला फ्लोटिग स्विमिंग पूल (कुंड) तैयार किया जाएगा। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कुंड के साथ ही चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे। यहां सुरक्षित गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालु सूर्य को जल भी अर्पण कर पाए जान्हवी के अद्धचंद्राकार घाटों पर गंगा स्नान के महात्म्य को देखते हुए स्मार्ट सिटी मानसून के बाद खिड़किया (नमो) घाट से बीच गंगा में कृत्रिम कुंड तैयार करेगा। खिड़किया घाट पर आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु जेटी के माध्यम से इस कृत्रिम कुंड तक पहुंचेंगे। आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु जेटी के माध्यम से इस कृत्रिम कुंड तक पहुंचेंगे। यहां कुंड में गंगा का साफ पानी लोगों के स्नान के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके लिए कुंड की तल से ऐसी व्यवस्था होगी कि उसमें गंगा का पानी पहुंचेगा। इसके साथ ही इस जल को लगातार साफ करने के लिए भी स्विमिंग पूल की तरह मोटर आदि लगाकर व्यवस्था की जाएगी। यहां बता दें कि स्मार्ट सिटी की ओर से 34 करोड़ रुपये से खिड़किया घाट को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही अब इस अभिनव प्रयोग के जरिए इसे और आकर्षक बनाने की तैयारी है। दरअसल, गंगा के घाटों पर स्नान के लिए हर दिन हजारों-लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मगर, सुरक्षा के लिहाज से और संसाधन के अभाव के चलते हर घाट पर अनहोनी की संभावना बनी रहती है। ऐसे में खिड़किया घाट पर इस प्रयोग के जरिए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान के साथ बीच गंगा में डुबकी का अहसास कराने की तैयारी है। प्रयोग सफल रहा तो और घाटों पर बनेंगे कुंड गंगा की लहरों पर बनने वाले कुंड और चेंजिंग रूम का प्रयोग खिड़किया घाट पर सफल रहा तो इसे काशी के स्नान वाले दूसरे घाटों पर भी तैयार किया जाएगा। खिड़किया घाट के बाद ललिता, दशाश्वमेध, अस्सी, पंचगंगा, तुलसी घाट सहित अन्य घाटों पर इस तरह के कुंड के निर्माण के लिए अध्ययन कराया जा रहा है। इससे घाटों पर भीड़ कम होने के साथ ही श्रद्धालु बिना किसी खतरे के गंगा स्नान का पुण्य लाभ कमा सकेंगे। इस व्यवस्था को पूर्णतया निशुल्क रखा जाएगा। गंगा की लहरों पर तैरने वाला होगा नमो कुंड खिड़किया घाट पर नमस्ते का स्कल्पचर लगाए जाने के बाद से ही इस घाट की पहचान नमो घाट के रूप में हो चुकी है। घाट से जुड़कर बीच लहरों पर बनने वाले कुंड का नाम नमो कुंड रखा जा सकता है। फिलहाल नाम चयन पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है। Azam Khan: तो सीएम योगी से इस बारे में बात करेंगे आजम खां!, पढ़ें- सधी जुबान से दिए गए सपा नेता के बड़े बयान Azam Khan reached Rampur रामपुर पहुंचने पर आजम खां ने कहा कि हमारे, हमारे परिवार के साथ जो हुआ उसे भूल नहीं सकते। हमारे शहर को उजाड़ दिया गया। मेरा 40 साल का सफर बेकार नहीं जाएगा। मेरा वक्त फिर लौटकर आएगा। जेल में किस तरह उन्होंने समय बिताया इस बारे में भी लोगों को बताया। बाढ़ में भी यथावत रहेगा फ्लोटिंग कुंड गंगा में जलस्तर बढ़ने के दौरान भी फ्लोटिंग कुंड व चेंजिंग रूम पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि बाढ़ में वहां प्रशासन आवश्यकतानुसार स्नान पर रोक भी लगाएगा। मगर, उसकी बनावट ऐसी होगी कि जलस्तर बढ़ने के साथ ही जेटी व फ्लोंटिग परिसर पानी पर तैरता रहेगा। खिड़किया घाट पर स्मार्ट सिटी की ओर से गंगा की बीच लहरों पर फ्लोटिंग दो कुंड और कई चेंजिंग रूम बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को बीच गंगा में सुरक्षित स्नान की अनुभूति होगी। इस परियोजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार