दस माह के मासूम को पिता ने खिड़की से बाहर सड़क पर फैंका, मौत

 


बारां . बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में पति-पत्नी में हुए झगड़े के बाद गुस्से में पिता ने पत्नी की गोद से छीनकर दस माह के मासूम की सड़क पर पटक कर जान ले ली। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सीआई ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि ककोली मोहल्ले की रहने वाली सायरा (20) का विवाह 2 साल पहले नाहरगढ़ निवासी असलम के साथ हुआ था। इसके बाद असलम शराब पीकर पत्नी सायरा से रोज मारपीट करने लगा। दो दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने 10 महीने के मासूम को लेकर अपने पिता के घर किशनगंज आ गई। इस पर पति सुबह ससुराल पहुंच गया और पत्नी से वापस नाहरगढ़ चलने की कहने लगा। इस पर सायरा ने उसे थोड़ी देर में खाना खाकर चलने की बात कही। इस पर दोनों में झगड़ा हो गया और असलम ने गुस्से में उसकी गोद से 10 महीने के मासूम को छीनकर खिड़की से बाहर सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर पटकने से मासूम के सिर पर गंभीर चोट आ गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। परिजन तुरंत मासूम को किशनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां से मासूम को बारां जिला अस्पताल भेज दिया गया, यहां भी मासूम को गंभीर हालत में कोटा एमबीएस के लिए रेफर कर दिया गया। इसी बीच रास्ते में ही एम्बुलेंस में मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची किशनगंज थाना पुलिस को मां ने रिपोर्ट दे दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा