सरकारी अस्पताल में चूहे ने कुतरी मरीज की आंख:महिला की पलक के टुकड़े किए; प्रबंधन बोला- चूहे तो आ ही जाते हैं
कोटा। राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बेकद्री के मामले अक्सर सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला कोटा के सरकारी अस्पताल में आया है। राजस्थान के सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल कोटा के MBS में एक चूहा महिला मरीज की आंख कुतर गया। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची और महिला की ड्रेसिंग की। इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने बयान दिया है कि जहां खाने-पीने की चीजें होती हैं, वहां चूहे आ जाते हैं। लकवाग्रस्त है महिला मरीज आंख पर हो गया घाव जांच करवाने की बात कहकर पल्ला झाड़ा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें