बच्चे के झडूले उतारने टौंक जा रहे परिवार की मिनी बस रोडवेज से टकराकर सड़क से उतरी, एक दर्जन चोटिल

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज. 
भीलवाड़ा से बच्चे के झडूले उतारने टोंक जा रहे छीपा परिवार की मिनी बस शाहपुरा इलाके में रोडवेज बस से टकराने के बाद सड़क से उतर गई। हादसे में आधा दर्जन महिलाओं सहित एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। इनमें से तीन को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, जबकि 2 का शाहपुरा में उपचार किया जा रहा है। शेष को मामूली चोटें आई है। 
शाहपुरा पुलिस ने हलचल को बताया कि भीलवाड़ा से छीपा परिवार के लोग एक बच्चे के  झडुले उतारने के लिए टोंक जा रहे थे। इनकी मिली बस मंगलवार दोपहर शाहपुरा में रायपुर-प्रतापपुरा चौराहे पर वैशाली नगर से बांसवाड़ा जा रही रोडवेज बस से टकराने के बाद सड़क से उतर गई। हादसे में मिनी बस में सवार करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गये।  उधर, हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार मच गई। सूचना पर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह देवड़ा व दीवान राजेश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।  इनमें से तीन महिलाओं को भीलवाड़ा रैफर किया गया है, जबकि 2 का शाहपुरा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। शेष को मामूली चोट आई। रोडवेज बस के किसी भी यात्री को चोट आने की बात सामने नहीं आई है। 

ये हुये घायल 
बसंती पत्नी कैलाशचंद्र छीपा पांसल चौराहा, विमला पत्नी ओमप्रकाश छीपा ब्यावर, पिंकी उर्फ पूनम छीपा निवासी बापूनगर, भीलवाड़ा (ये तीनों भीलवाड़ा रैफर), जबकि शाहपुरा अस्पताल में कैलाशी पत्नी मदन छीपा संजय नगर कोटा व चंद्रशेखर आजाद नगर, भीलवाड़ा निवासी दुर्गा पत्नी घनश्याम तिवाड़ी का उपचार किया जा रहा है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा