कोटड़ी चारभुजा नाथ को चांदी का कलश व लोटा भेंट
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कोटड़ी चारभुजा नाथ के मंदिर में आज एक भक्त ने चारभुजा नाथ को चांदी का कलश व लोटा भेंट किया । अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाले कोटडी श्याम को भक्त चढ़ावा चढ़ाते रहें | सरदार जी का खेड़ा निवासी किशन पिता मदन दास वैष्णव ने कोटड़ी श्याम के दरबार में आज मनोकामना पूर्ण होने पर 55 ग्राम चांदी का कलश व लोटा चढ़ाया गया | कोटड़ी श्याम को भेंट करने के बाद पुजारी विनय पाराशर व व्यवस्थापक गोविंद कुमार को सौपी । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें