गैस रिसाव से केलुपोश मकान में लगी आग, नगदी व सामान खाक
डूंगरपुर. शहर के निकट बिलडी गांव में केलुपोश मकान में भोजन बनाने के दौरान गैंस की टंकी रिसाव होने से आग लग गई। आग लगने से मकान में रखे सोने चांदी के आभूषण व नगदी जल गए। जानकारी के अनुसार बिलडी गांव के पटेलवाडा फला के शांतिलाल पुत्र शिवा मनात की पत्नी घर के अंदर रसोई में घर में गैस के चूल्हे पर खाना बना रही थी। इस दौरान गैंस की टंकी में गैस का रिसाव होने से आग लग गयी जिससे मकान में रखे कपडे, अनाज सहित पेटी में रखे 20 हजार रूपए भी जल गए। आग फैलते हुए पास ही बने शांतिलाल के पिता के घर भी पहुच गयी। आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर परिषद के दो फायर ब्रिगेड वाहन मोके पर पहुचे ओर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस जाप्ता, वार्ड पंच और पटवारी ने पहुचकर मौक मुआवना कर मौका पर्चा बनाया। आग लगने के दौरान सभी परिजन बाहर थे जिससे बडा हादसा होने से टल गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें