फुटिया चौराहे पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत


भीलवाड़ा BHN
पांसल बाइपास स्थित फुटिया चौराहे पर आज शाम एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ही करीब 10 मिनट तड़पने के बाद घायल की मौत हो गई। इसके बाद एंबुलेंस पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पांसल बाइपास स्थित फुटिया चौराहे पर आज शाम करीब 5 बजे एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस को सूचना दे दी गई लेकिन 10 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची और घायल ने मौके पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़क के कारण यहां आएदिन हादसे होते रहते हैं। कई बार मांग करने के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क की दुर्दशा के चलते करीब डेढ़ महीने से यहां रोज जाम लगता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
चार-पांच फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस व एंबुलेंस को फोन कर दिया। 10 मिनट में भी एंबुलेंस या पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। करीब चार से पांच बार लोगों ने फोन कर दिया है। लोगों ने बताया कि सिस्टम की लापरवाही से बाइक सवार की जान गई है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा