पटवारी 60 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 


टोंक.

एसीबी की टीम ने गुरुवार को  पहाड़ी गांव के हलका पटवारी जितेंद्र बैरवा को 60 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई की भनक लगते ही निवाई के नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह मौके से फरार हो गए। एसीबी फरार हुए आरोपी नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह के आवास और ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

एसीबी टोंक के  राजेश आर्य ने बताया कि निवाई निवासी एक किसान ने एसीबी को शिकायत दी थी। उसने बताया कि पहाड़ी गांव के हलका पटवारी जितेंद्र बैरवा व निवाई नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह ने जमीन के बंटवारे के मामले में फैसला उसके पक्ष में करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग रहे हैं। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इस पर एसीबी की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों ट्रैप करने का प्लान बनाया, लेकिन पीड़ित के पास 60 हजार रुपए ही थे। इस पर एसीबी की टीम ने सौ-सौ के नोट मिलाकर गड्डियां इस तरह से बनाई की नोट देखने मे डेढ़ लाख से कम नहीं लगे। इसके बाद पीड़ित को केमिकल लगे 60 हजार रुपए देकर पटवारी को देने भेजा।

एएसपी ने बताया कि पटवारी के बताए अनुसार पीड़ित ने निवाई तहसील ऑफिस से कुछ ही मीटर की दूरी पर कार में बैठे पटवारी जितेंद्र बैरवा को रिश्वत के 60 हज़ार रुपए दे दिए। उसके बाद उसने एसीबी की टीम को इशारा कर दिया। टीम ने इशारा पाकर कार से पटवारी जितेंद्र बैरवा को पकड़ लिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज