शास्त्री नगर रॉयल एवं शास्त्री नगर टाइटंस के बीच वॉलीबॉल का फाइनल 6 को

 


भीलवाड़ा BHN

श्री महेश नवमी खेलकूद महोत्सव के अंतर्गत वॉलीबॉल शूटिंग डे नाइट मैच नॉकआउट पद्धति के द्वारा भोपाल क्लब भीलवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है फाइनल मैच 6 जून को साय 6:30 बजे भोपाल क्लब में आयोजित होगा जिसमें शास्त्री नगर रॉयल बनाम शास्त्री नगर नगर टाइटंस फाइनल मैच में आमने-सामने खेलेंगे खेलकूद मुख्य प्रभारी दिनेश काबरा ने बताया कि बॉलीबोल प्रतियोगिता के अतिथि प्रदीप पलोड जिला माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष राकेश  शारदा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुराग कोठारी, अर्चित मूंदड़ा,दिलीप कास्ट ,संजय लाहोटी, विशाल बाहेती, आशीष बाल्दी, आशीष पोरवाल, अनिल धुत,  सेमी फाइनल मैच शास्त्री नगर टाइटंस और आरके आरसी केशव के बीच में हुआ जिसमें शास्त्री नगर टाइटंस विजेता रही दूसरा रोमांचक मैच मे आर के आर सी माधव एवं शास्त्री नगर रॉयल्स के बीच हुआ इसमें शास्त्री नगर रॉयल ने जीत हासिल की तीसरी पोजीशन के लिए पथिक नगर और आरके आरसी केशव के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें आर के आर सी केशव वॉलीबॉल शूटिंग की तीसरे नंबर की विजेता रही

इंडोर गेम कैरम मै 70 एवं शतरंज प्रतियोगिता मैं 80 प्रतिभागीयो ने भाग लिया

श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान महेश नवमी खेलकूद महोत्सव के तहत 4 एवं 5 जून को महेश पब्लिक स्कूल में इंडोर गेम कैरम व शतरंज प्रतियोगिता जूनियर, सीनियर व कपल मैं प्रतियोगियों ने भाग लिया प्रदीप बल्दवा व कमलेश लाठी ने बताया कि शतरंज में 80 प्रतिभागी वह कैरम में विभिन्न आयु वर्ग के 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम के प्रायोजक उत्सव क्लब आरके आरसी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा किया गया शतरंज व कैरम का उद्घाटन राधेश्याम सोमानी , ओम प्रकाश नाराणीवाल सत्यनारायण मूंदड़ा,केदार जागेटिया कृष्ण गोपाल जागेटिया ओमप्रकाश गटियाणी राजेंद्र कचोलिया, नारायण लाल लड्ढा, केदार गगरानी ओम मालानी, रूपलाल गगरानी, नरेंद्र डाड कमलेश सोमानी ,अनिल  झवर आदि ने किया शतरंज में केरल में सेमी फाइनल में आज एवं 4 जून को फाइनल में टीमे  प्रवेश करेगी

बैडमिंटन प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन  आज दिन में 60 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर किया गया इस अवसर परअतिथि  भंवर लाल कोठारी ,राजेंद्र  बिरला, राधेश्याम  सोमानी, नवीन काकानी नंदू झवर थे सभी 20 प्रथम 20 द्वितीय व 20 तृतीय विजेताओं को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए और प्रशस्ति पत्र दिए गए

खेलकूद महोत्सव में खूब दौड़ेंगे माहेश्वरी 5 जून को

सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि महेश नवमी खेलकूद महोत्सव में दौड़ रेस में रस्साकशी का आयोजन महिला व पुरुष के लिए 5 जून रविवार को प्रातः 6 बजे से महेश छात्रावास में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों कि प्रतियोगिता की जाएगी प्रभारी राजेश सोमानी ओम मूंदड़ा नंदिता भंडारी के अनुसार 100 मीटर की दौड़ रेस में विभिन्न आयु वर्ग के माहेश्वरी जन भाग ले सकेंगे रस्साकशी में महिलाओं की व पुरुषों की अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित होगी

चौथा रक्तदान शिविर 5 जून को 

महेश नवमी की अवसर पर श्रीनगर माहेश्वरी सभा श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से दक्षिण राजस्थान जिला व नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर 5 जून रविवार प्रातः 8:15 बजे छात्रावास नेहरू रोड पर आयोजित किया जाएगा मुख्य प्रभारी महेश जाजू तरुण सोमानी ने बताया कि तीन रक्तदान शिविर महेश नवमी के अवसर पर आयोजित हो चुके समाज ने अपील की है कि जो रक्तदान महेश नवमी के अवसर पर देना चाहता है वह इस चौथे शिविर में अपना रक्तदान कर पुण्य का कार्य कर सकेगा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना