विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख की ठगी, भजन गायक गिरफ्तार

 


सीकर। युवक को विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाले भजन गायक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी साधु के भेष में रहता है। उसने युवक को अपनी बातों में फंसाकर रुपए ऐंठे थे। आरोपी नागौर से पकड़ा गया तो युवक को ठगी का पता चला।

मामला सीकर के लोसल इलाके का है। युवक झाबरमल ने पुलिस को बताया था कि करीब 7 महीने पहले लोसल में सत्संग के प्रोग्राम में आए बुद्धराम उर्फ गोविंदशरण महाराज से उसकी मुलाकात हुई थी। साधु ने उसके मोबाइल नंबर लिए थे। कुछ दिन गोविंद शरण का फोन आया। उसने फैमिली बैकग्राउंड पूछकर इटली में अच्छी नौकरी लगवाने की बात कही। बातों में आकर उसे डाक्यूमेंट्स व्हाट्सएप पर भेज दिए। इसके बाद साधु ने कहा कि उसे विदेश जाने के लिए 4 लाख रुपए देने होंगे। ऐसे में लोसल बस स्टैंड पर झबरमल ने गोविंदशरण को 4 लाख रुपए दे दिए।
गोविंद शरण ने कहा कि 1 महीने में काम हो जाएगा। एक महीना बीत जाने के बाद गोविंदशरण ने 3 लाख रुपए मांगे और कहा कि उसे इटली में एक लाख की नौकरी मिलेगी। ऐसे में झाबरमल ने ब्याज पर रुपए उधार लेकर उसे दे दिए। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात होती रहती थी और लोसल में दोनों मिलते भी थे। इसके बाद बीच में कुछ दिनों तक झाबरमल की गोविंद शरण से कोई भी बात नहीं हुई और न मुलाकात हुई। कुछ दिनों पहले युवक ने न्यूज़पेपर में बुद्धराम की फोटो देखी। उसे पता लगा कि उसे नागौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
फिलहाल डीडवाना थाने में रखा गया है।
युवक ने बताया कि आरोपी हमेशा साधु के भेष में रहता है। यह युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करता है। मामले में लोसल थानाधिकारी सज्जन कुमार का कहना है कि मंगलवार शाम मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना