VIDEO कुक कम हेल्परों के स्थाईकरण व मानदेय बढ़ाने सहित सात मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


 


भीलवाड़ा आकाश गढ़वाल
कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति की सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने सोमवार को मुखर्जी गार्डन से रैली निकाली। रैली के रूप में महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर जाकर बैठ गईं। इसके बाद समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
समिति की प्रदेश संयोजक इंद्रा देवी व जिलाध्यक्ष कमला देवी वैष्णव ने बताया कि जिला कलेक्टर को सीएम, शिक्षा मंत्री व महिला आयोग की अध्यक्ष के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। इनका कहना है कि उन्हें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक स्कूलों में खाना बनाना होता है। उन्हें अभी प्रतिमाह 1752 रुपए मानदेय दिया जा रहा है जिससे उनका व परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मांग की कि उनका मानदेय कम से कम 12 हजार प्रतिमाह होना चाहिए। इसके अलावा वे स्कूलों में गैस आदि पर खाना बनाते हैं ऐसे में खतरा रहता है, इसलिए उनका दुर्घटना बीमा कराया जाए।  वे 22 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैंं, ऐसे में उन्हें नियमित किया जाए और वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जाए। इसके अलावा मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए और गर्मी की छुट्टियों का भी मानदेय दिलाया जाए। साल में दो बार खाना बनाने की पोशाक दी जाए। इस दौरान 11 तहसील क्षेत्रों में काम करने वाले कुक कम हेल्पर महिला-पुरुष मौजूद थे। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि इनकी सभी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे सीएम अशोक गहलोत के पास जाएंगे।
इस दौरान आसींद ब्लॉक सचिव पूजा प्रजापत, हुरड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला देवी, मांडल ब्लॉक अध्यक्ष पूजा कंवर, रोशन कंवर, मंजू देवी आदि मौजूद थीं। 
   
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना