वारंट तामील कराने गये सिपाही से बदसूलकी, कार्यवाही के डर से चौकी के बाहर आत्महत्या का ड्रामा

 


शक्करगढ़ BHN
थाना क्षेत्र के अमरगढ़ चौकी के बाहर रविवार को नाटकीय घटनाक्रम हुआ। वारंट तामील कराने गए सिपाही से बदसलूकी करने वाले युवक ने आठ दिन बाद रविवार को कार्रवाई के डर से अमरगढ़ चौकी के बाहर शराब में कीटनाशक मिलाकर पी लिया। इससे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। उसे निकट अस्पताल ले जाया गया। वहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, जहां युवक की हालत सामान्य है।

जानकारी के अनुसार, 19 जून को अमरगढ़ चौकी का कांस्टेबल रामराजसिंह रतनपुरा में शम्भूलाल दरोगा के खिलाफ जमानती वारंट के गवाह की तामील कराने गया। कांस्टेबल रामराज के साथ पहले शम्भू ने फोन पर गाली-गलोच की थी। घर पहुंचने पर सिपाही से बदसलूकी की। कांस्टेबल ने उसे थाने चलने को कहा तो भाग गया। उसे पुलिस कार्रवाई का डर सता रहा था।
खुद के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करने का दबाव बनाने की मंशा से रविवार को शम्भू शराब में कीटनाशक मिलाकर अमरगढ़ चौकी के बाहर पहुंचा। वहां उसने थोड़ा कीटनाशक गटक लिया। यह देखकर चौकी के पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने शम्भूलाल के परिजन और सरपंच गोपालसिंह नरूका को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सरपंच नरूका और कांस्टेबल रामराज उसे काछोला अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार शम्भू कांस्टेबल से बदसलूकी मामले में केस दर्ज नहीं कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाना चाहता था। इसलिए उसने यह ड्रामा किया।

मेरे घर पर रुक, वहीं आता हूं
कोटडी न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार शम्भूलाल दरोगा के जमानती वारंट गवाह की तामील कराने गया। फोन करने पर उसने गाली-गलोच की। उसे वारंट तामील कराने काे कहा तो बोला-मेरे घर पर रुक, वहीं आता हूं। घर आने पर बदसलूकी करने लगा। शम्भू ने कहा, उसकी मुकदमे में कोई गवाही नहीं है। ये कहकर घर से भाग गया।
- रामराजसिंह, कांस्टेबल, अमरगढ़ चौकी,
पुलिस पर दबाव की मंशा थी
शम्भू ने कांस्टेबल से बदसलूकी की। पाबंद कराने की कार्रवाई के डर से पुलिस पर दबाव बनाना चाहा। चौकी के बाहर आकर शराब में कीटनाशक दवा मिलाकर पीने का ड्रामा किया। युवक बजरी माफिया है। कुछ दिन पहले काछोला व शक्करगढ़ थाने में अवैध बजरी परिवहन मामले में दो बार कार्रवाई होने से पुलिस से खफा था। इसलिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए ड्रामा किया।
- कुलदीपसिंह, थानाप्रभारी, शक्करगढ़,

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज