फजीहत से बचने के लिए प्रशासन ने पीएम के संवाद में खड़ा कर दिया फर्जी लाभार्थी

 


भीलवाड़ा BHN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को टाउनहॉल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में अपनी पोल खुलने के डर से प्रशासन ने फर्जी लाभार्थी खड़ा कर दिया। फर्जी लाभार्थी ने कार्यक्रम में कहा कि उसे सभी योजनाओं का लाभ प्रशासन की ओर से दिया गया है जबकि असली लाभार्थी को अब तक कई योजनाओं को लाभ नहीं मिल पाया है। असली लाभार्थी के सच बोलने के डर से उसे कार्यक्रम रद्द होना बता दिया गया और फर्जी लाभार्थी खड़ा कर दिया गया।
मंगलवार को नगर परिषद के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया था। इसमें जिलेभर के लाभार्थियों ने भाग लिया था। इसी दौरान करेड़ा क्षेत्र के बेमाली के पास देवीपुरा गांव के लाभार्थी गोपालदास वैष्णव के स्थान पर प्रशासन ने एक फर्जी लाभार्थी खड़ा कर दिया। फर्जी लाभार्थी छापरीखेड़ा के कमलेश कुमावत ने गोपालदास बनकर बताया कि उसे सभी योजनाओं का लाभ मिला है। उसने यह भी बताया कि उसे उज्ज्वला योजना का भी लाभ मिला है जबकि असली लाभार्थी की तो पत्नी ही नहीं है और ऐसे में उसे इस योजना का लाभ मिल ही नहीं सकता। उधर, फर्जी गोपालदास उसे योजनाओं का लाभ मिलने की बात कहता रहा और दूसरी ओर प्रशासन लोगों से तालियां बजाकर वाहवाही लूटता रहा। हकीकत यह है कि असली लाभार्थी गोपाल की अभी आवास योजना में एक किश्त बाकी है। उसे शौचालय के लिए 12 हजार रुपए भी अभी तक नहीं मिले हैं। रसीद कटने के बाद भी अब तक नल कनेक्शन नहीं हुआ और दो से तीन बार नकल देने के बावजूद अब तक किसान निधि का पैसा नहीं मिला। असली लाभार्थी गोपाल का कहना है कि पंचायत सचिव पुष्पा ने उसे पीएम के कार्यक्रम में चलने की बात कही थी लेकिन बाद में उन्होंने कार्यक्रम कैंसल होना बताया।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी का कहना है कि अगर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है और उसका नाम लिख दिया है तो चेक करवा लेंगे। उसकी जगह कोई और आया है तो वह भी पता करवा लेंगे।
इन्हें बुलाया बात करने, लेकिन नंबर किसी का नहीं आया
संवाद कार्यक्रम में पीएम से बात करने के लिए पोटलां से सोनू रंगरेज, गोवटा से दुर्गा धाकड़, बराठिया से मूलचंद गुर्जर, ढीकोला से संपत कुमार, देवीपुरा से गोपाल वैष्णव और रूणिया बरदा से प्रभु मीणा को बुलाया गया था लेकिन पीएम से बात करने में किसी का नंबर नहीं आया और प्रशासन ने ही इनसे बात करके अपनी पीठ थपथपा ली।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज