VIDEO पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, बजरी माफिया ने की धक्का-मुक्की, एक गिरफ्तार


 


सवाईपुर सांवर वैष्णव
बड़लियास थाना क्षेत्र में एक बार फिर बजरी को लेकर बवाल खड़ा हो गया, जहां बजरी माफिया व पुलिस के बीच धक्का मुक्की करने व पुलिस जाब्ता पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया। बड़लियास थाना क्षेत्र में अवैध बजरी को लेकर आए दिन एक के बाद एक कई घटनाएं देखने को मिली हैं जहां कभी बजरी माफिया वाहन चालकों को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार देते हैं तो कई बार लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
गत दिनों भी क्षेत्र में बजरी को लेकर एक बड़ा बवाल हुआ था, जिसमें नाका कर्मी ने एक पूर्व सरपंच पर नाके पर तोड़फोड़ तथा मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था, तो दूसरी और पूर्व सरपंच ने भी नाका कर्मियों के खिलाफ रास्ते में रोककर मारपीट करने का मामला भी दर्ज कराया था। दीवान रणजीत सिंह ने बताया कि रॉयल्टीकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी कि भैरु घाटी व चौधरियास के बीच कच्चे रास्ते पर अवैध बजरी दोहन करते ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिस पर चालक लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। इस पर दीवान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां चार ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी से भरे हुए थे, पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ट्रैक्टरों को लेकर थाने रवाना हुई। इसी दौरान थाना क्षेत्र के चांदगढ़ निवासी काना पुत्र श्योकिशन जाट व उनका दामाद चौधरियास निवासी नारायण जाट आए और पुलिस कर्मियों के साथ झगड़ा करने लगे, जब दीवान रणजीत सिंह वहां पहुंचे तो काना जाट ने दीवान के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दी। इसी दरमियान मौका पाकर नारायण ट्रैक्टर को लेकर जाने लगा, तो अन्य पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, जिस पर नारायण पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करते हुए ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। पुलिस काना को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाई। दीवान रणजीत सिंह की ओर से राजकार्य में बाधा पहुंचाने व धक्का मुक्की करने का मामला दर्ज किया गया। माइनिंग विभाग से पहुंचे फोरमैन ललित कुमार ने मौका पर्चा बनाया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज