राज्यसभा चुनाव के चलते आमेर इलाके में इंटरनेट सेवा की बंद


जयपुर, राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों को हार्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने गुरुवार को जयपुर जिले के आमेर तहसील क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को 12 घंटे के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे तक निलंबित करने का आदेश दिया है। हालांकि, एक अधिसूचना के अनुसार, क्षेत्र में वायस काल और ब्राडबैंड सेवाओं को निलंबित नहीं किया गया है। बता दें कि संसद के ऊपरी सदन यानी राज्यसभा के लिए (आज) शुक्रवार को मतदान होगा।गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान में भाग लेने के लिए उदयपुर से जयपुर लौटे  कांग्रेस के विधायकों को आमेर इलाके के होटल लीला में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

कांग्रेस ने किया दावा, जीत रहे हैं तीनों सीट

शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले राजस्थान कांग्रेस के विधायकों को उदयपुर से जयपुर ले जाया गया। कांग्रेस पार्टी नेताओं को संसद के उच्च सदन में तीन सीटें हासिल करने की उम्मीद है।

बता दें कि राज्यसभा मतदान के अंतिम दिन जयपुर के बाहरी इलाके लीला पैलेस होटल में विधायकों को रखा गया है। कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने बुधवार को कहा, 'अब उन्हें (भाजपा) यह स्पष्ट होना चाहिए कि वे अपने कार्यों के माध्यम से कांग्रेस की एकता को विघटित नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस बरकरार है और साथ में पार्टी कल सभी 3 सीटें जीतेगी। मतदान के बाद आप वोट गिन सकते हैं, कांग्रेस के पास सभी 126 सीटें होंगी।'

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना