पारीक समाज का नवा सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न


भीलवाड़ा ।

मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सिंगोली चारभुजा के तत्वाधान में शुक्रवार को समाज का नवा सामूहिक विवाह सम्मेलन हजारों की संख्या में पधारे समाज जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन कमेटी प्रवक्ता जसवंत पारीक ने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को पारीक समाज की धर्मशाला में गणपति स्थापना के साथ हुई है उसके पश्चात शुक्रवार को प्रातः समाज जनों द्वारा बारातियों का स्वागत किया गया इसके बाद घोड़ी पर बैठे दूल्हों ओर बग्गियों में बैठी दुल्हनो की बैंड बाजों के साथ सिंगोली कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के लोग बैंड की धुन पर नाचते हुए चले ।वहीं जगह-जगह कस्बे वासियों ने शोभायात्रा का फूल बरसा का स्वागत किया । इसके बाद शोभायात्रा पारीक समाज की धर्मशाला पर पहुंची यहां मुख्य दरवाजे पर तोरण की रस्म पूरी की गई उसके बाद सभी वर ओर वधु विवाह पांडाल में पहुंचे जहां आशीर्वाद समारोह एवं वरमाला की रस्म पूरी की गई। वरमाला की रस्म के पश्चात पंडित राकेश जोशी के सानिध्य में विधि विधान एवं मंत्रोच्चार से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाया गया। इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष शिव नारायण जोशी , महामंत्री बद्री नारायण पारीक श्यामपुरा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पारीक, भीलवाड़ा जिला पारीक परिषद के जिला अध्यक्ष भेरुलाल जोशी,मांडलगढ़ प्रधान सतीश जोशी, मातृकुंडिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष भेरू लाल पारीक,पूर्व पार्षद गणपत पारीक ,शहर युवा पारीक परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पोलिया, शिव प्रकाश त्रिपाठी, भेरू प्रसाद कालेस्रिया ,महेंद्र पारीक सावर, भवानी शंकर पारीक पीठास, नंदलाल पारीक जालिया ,शंकर लाल पारीक खजूरी ,परमेश्वर पारीक लांबिया ,राधेश्याम पारीक कोटड़ी,कन्हैया लाल पारीक जसवंतपुरा, रघुवीर प्रसाद पारीक पारोली ,बालकृष्ण पारीक बिडका खेड़ा,रामनिवास पारीक पारोली ,राजेश पारीक बीगोद,दिनेश पारीक बीगोद,पवन पारीक कोदूकोटा, नरेश पारीक,यश पारीक,अभिषेक व्यास,हरि नारायण पारीक जावल , परमेश्वर पारीक, संजय पारीक,नरेश पारीक, भरत पारीक काछोला,महिला संगठन के निर्मला पारीक जालिया, रचना देवी कोटड़ी, सीमा देवी बिडका खेड़ा ,दुर्गा देवी आकोला सहित हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना