कल दोपहर से लापता काली का कुएं में मिला शव

 


भीलवाड़ा BHN
जिले के धनोप गांव की लापता महिला का शव गांव से कुछ ही दूर स्थित एक कुएं में पाया गया है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। बता दें कि कल रात को ही महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने फूलियाकलां थाने में दी थी।
फूलियाकलां थाना के एएसआई मांगीलाल ने बीएचएन को बताया कि धनोप निवासी बालूलाल प्रजापत की बेटी काली अभी पीहर में ही थी। बुधवार को पीहर पक्ष के लोग सामाजिक कार्यक्रम में गए थे। घर पर काली अकेली ही थी, जो परिजनों को लौटने पर लापता मिली। परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन काली का कहीं पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने रात को पिता ने काली की गुमशुदगी की रिपोर्ट फूलिया थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन काली की तलाश में जुटे थे, इस बीच लापता काली का शव गांव के बाहर स्थित एक कुएं में पाया गया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। शव को कुएं से निकलवाकर राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि काली की शादी भिनाय थाना क्षेत्र के गनाहेड़ा निवासी सत्यनारायण प्रजापत के साथ हुई थी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि काली ने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे की शिकार हुई है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि काली की शादी को 4 से 5 वर्ष हो गए हैं लेकिन 3 से 4 बार ही ससुराल गई थी। हालांकि पुष्टि परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद ही हो पाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना