पेट्रोल पंप चाकूबाजी- साथी की गिरफ्तारी के बाद अब पेट्रोल डलवाने व चाकू मारने वाले सहित तीन की तलाश

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित टीपीनगर के एक पेट्रोल पंप पर शनिवार रात चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस को मुख्य दो आरोपितों सहित तीन अन्य की तलाश है। अब तक इन बदमाशों का सहयोगी पकड़ा गया है। 

मामले की जांच कर रहे प्रताप नगर थाने के सब इंस्पेक्टर बलवीर खां ने बीएचएन को बताया कि 25 जून को ट्रांसपोर्ट नगर में एक युवक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने आया था। यह युवक बिना भुगतान किये वहां से बाइक लेकर भागा, जिसे दो कर्मचारियों ने पीछा कर सुखाडिय़ा स्टेडियम के पास रोका और पंप पर ले आये थे। जहां उक्त युवक ने फोन पे से 250 रुपये का भुगतान किया था। 
इसी बात को लेकर बाइक में पेट्रोल डलवाने वाला गोविंद सिंह नामक युवक रात 11 बजे अपने तीन साथियों के साथ दुबारा पंप पर पहुंचा। जहां ये लोग कर्मचारियों से गाली-गलौच करने लगे। ऐसे में पंप पर मौजूद कर्मचारी देवकिशन गुर्जर ने इन युवकों को गाली-गलौच नहीं करने व सुबह आकर बात करने के लिए कहा तो । चार में से एक आरोपित ने देवकिशन पर चाकू से हमला कर दिया था। इससे वह घायल हो गया। देवकिशन के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर  टेंपो चालक कुलदीप सिंह 20 पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह निवासी वार्ड नं. 21, भवानी मंडी जिला झालावाड़, हाल मारूति नगर को रविवार को बापर्दा गिरफ्तार किया था। जांच अधिकारी का कहना है कि कुलदीप, सहयोगी था। पंप से पेट्रोल गोविंद सिंह ने भरवाया था, जबकि चाकू मारने वाला भी उसका एक और साथी था। अब गोविंद सिंह सहित तीन और आरोपितों की तलाश है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा