नाकाबंदी तोड़ सरपट भागती तस्करों की गाडिय़ां, एमपी से मारवाड़ तक प्रतिदिन डोडा-चूरा की तस्करी..

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।  चोरी के लग्जरी वाहनों से मादक पदार्थ की तस्करी, नाकाबंदी तोडऩे, पीछा करने पर फायरिंग, मौका न मिलने पर गाड़ी सुनसान इलाके में छोड़ फरारी। कुछ इसी तरह का तरीका अपनाकर तस्कर पिछले कई दिनों से भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे और ग्रामीण रूटों पर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। चोरी की गाडिय़ों से भी वे प्रतिदिन मध्यप्रदेश  से मारवाड़ तक डोडा-चूरा पहुंचा रहे हैं। पुलिस महज इनमें से कुछ गाडिय़ों को ही पकड़ पा रही है।
भीलवाड़ा पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में तस्करों की कई गाडिय़ां, इनमें से लाखों रुपये  का डोडा चूरा- बरामद हुआ। इनमें से फूलिया व हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में गाडिय़ां तो पकड़ी गई, लेकिन तस्कर तस्कर भाग निकले। फूलिया पुलिस को तस्करों की गाड़ी से लोडेड पिस्टल भी मिली। 
सोमवार दोपहर भी तस्कर हमीरगढ़ थाना पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे और आगे जाकर पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार छोड़कर पैदल ही फरार हो गये। कार में 47 किलो डोडा चूरा मिला। 
  
कई वाहन आये पकड़ में 
 पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कई वाहन डोडा-चूरा के साथ पकड़े गये। पिछले बुधवार को रायला पुलिस ने थाने के बाहर नाकाबंदी कर पिकअप से 428 किलो डोडा-चूरा बरामद किया था। इस पिकअप को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं एस्कॉर्ट करते कार सवार तस्कर भी भागने में सफल रहे। इसी तरह शुक्रवार को प्रताप नगर पुलिस ने उदयपुर हाइवे स्थित विजय स्तंभ सर्किल पर पलटी तस्करों की कार को 45 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा सहित जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया था। इसी तरह 3 दिन पहले ही फूलियाकलां पुलिस ने क्रेटा कार से भारी मात्रा में डोडा-चूरा बरामद कर पिस्टल भी जब्त की थी, जबकि तस्कर भाग निकले। 

चोरी के वाहनों से तस्करी
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लग्जरी वाहनों की जांच में कई वाहन चोरी के निकले। तस्करों ने वाहन चोरों से उन्हें औने पौने दामों में खरीदा। पुलिस उनके मालिकों तक पहुंची तो अधिकांश वाहनों के संबंधित थानों में चोरी के प्रकरण दर्ज मिले। तस्करी के ये अधिकांश वाहन थानों के कबाड़ में पड़े हैैंैं।    

फायरिंग भी कर चुके हैं तस्कर
पिछले साल जौधपुर की शातिर तस्कर गैंग ने कोटड़ी व रायला थाना इलाके में फायरिंग कर दो जवानों की हत्या कर दी थी। इसके अलावा एक साल पहले बनेड़ा पुलिस ने एक पिकअप व कैंपर वाहन से 585 किलो 650 ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर नागौर के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इन तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। इसी तरह 28 अक्टूबर21 को तस्करों ने मांडल, लांबिया व कानिया चौराहे पर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी। इसके बाद स्कॉर्पियो छोड़कर तस्कर फरार हो गये थे। वाहन में 370 किलो डोडा-चूरा मिला था। जबकि तस्कर भाग निकले, जिनका अजमेर पुलिस से सामना हुआ था। जहां अजमेर पुलिस ने फायरिंग की थी।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज