छात्रा खुदकुशी प्रकरण- गुरुजन पर लगा था खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप, प्रेमी निकला आरोपित, हुआ गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा Premkumar gadwal.

हमीरगढ़ थाना सर्किल में सात माह पूर्व ससुराल में फांसी लगाकर जान देने के मामले का हमीरगढ़ पुलिस ने खुलासा करते हुये मृतका के प्रेमी मुकेश सालवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड से पहले छात्रा ने प्रेमी को मोबाइल से टेक्स्ट मैेसेज (सुसाइड नोट) भेजा था। इसी के आधार पर पुलिस ने आज यह गिरफ्तारी की है।  खास बात यह है कि मृतका के पिता ने छात्रा की मौत का जिम्मेदार एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक, व्याख्याता और तीन ग्रामीणों को जिम्मेदार बताते हुये केस दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का और आरोपित भी प्रेमी ही पाया गया। 

डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी ने बीएचएन को बताया कि एक व्यक्ति ने अदालत के इस्तगासे के जरिये 21 मार्च 22 को हमीरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बागौर थाना सर्किल के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, शिक्षक और तीन ग्रामीणों को आरोपित बनाया।परिवादी का आरोप है कि उसकी बेटी 11 वीं कक्षा में पढ़ रही थी। उस समय चारों आरोपित अध्यापन कार्य कराते थे। इसी स्कूल के शिक्षक  छात्रा से नफ रत करते थे तथा अकारण ही लड़ाई झगड़ा कर उसको परेशान करते थे।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री दस मार्च 21 को अपने ससुराल में थी। तभी इन नामजद सभी सात आरोपितों ने षड्यंत्र रचकर परिवादी की पुत्री का नाम एक अध्यापक के साथ जोड़ा और दुष्प्रचार कर परिवादी की पुत्री व अध्यापक को बदनाम करने की नियत से छात्रा के नाम से प्रधानाचार्य के समक्ष फर्जी शिकायत की, जिससे छात्रा मानसिक रूप से तनाव में थी। 
छात्रा ने सभी अधिकारियों को लिखित प्रार्थना-पत्र पेश किये, लेकिन लोकल दबंगों की वजह से आरोपितों के खिलाफ  कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में 5 अक्टूबर 21 को छात्रा ने एक शपथ पत्र जांच अधिकारी को सुपुर्द किया। इसके बाद 13 नवंबर 21 को आरोपितों के द्वारा दिये गये मानसिक तनाव के दुष्प्रेरण से छात्रा ने हताश होकर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
 पुलिस ने छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।  डीएसपी  चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मृतका के मोबाइल की जांच की। इसमें उक्त छात्रा द्वारा अपनेे पे्रमी टहूूंका निवासी मुकेश पुत्र नाथूलाल सालवी को खुदकुशी से पहलेे सुसाइड नोट मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज के रूप में भेजा था। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा और मुकेश के बीच प्रेम-प्रसंग था। उसने मिलने के लिए मुकेश को बुलाया। वह शादीशुदा था और  नहीं आया। ऐसे में इस छात्रा ने मुकेश को खुदकुशी करने से संबंधित मैसेज भेजा और इसके बाद जान दे दी थी। पुलिस ने इसी मैेसेज के आधार पर  मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। मुकेश पर छात्रा को खुुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज