दो मंदिरों में एक साथ चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

 


बिजौलिया (दीपक राठौर) बिजोलिया कस्बे के बीचो बीच स्थित तेली समाज के जगदीश भगवान मंदिर और धीवर माली समाज के कृष्ण मंदिर में कल बीते रविवार को शाम तकरीबन 5:30 बजे के लगभग दोनों मंदिरों  में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

तेली समाज के मंदिर के पुजारी हिमाचल शर्मा का कहना है कि बीते रविवार को शाम 5:30 से 6 के बीच मेरी माता जी ने मंदिर का ताला खोलकर साफ सफाई की। इसके बाद वह मंदिर के गेट  लगाकर घर आ गई इस दौरान अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर भगवान की प्रतिमा से दो चांदी की चेन जिनका वजन लगभग 300 से 400 ग्राम है चुरा कर ले गए। जब पुजारी 7:15 बजे मंदिर पहुंचा तो देखा मुख्य द्वार व अंदर का काँच का दरवाजा खुला हुआ मिला ओर मूर्ति से चांदी की दोनों चेने  गायब मिली व सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ मिला। 

ठीक उसी प्रकार सामने धीवर माली समाज के मंदिर पर भी  उसी समय कृष्ण भगवान के आभूषण मुरली दो में से एक 250 ग्राम चांदी की एवं छोटे कृष्ण भगवान की मूर्ति के 100 ग्राम की मुरली एवं  चांदी का मुकुट गायब मिला। दोनों मंदिरों में हुई चोरियों को लेकर माली समाज एवं तेली समाज में अलग-अलग मामला दर्ज करवाया है एवं पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने के लिए कहा ।

क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी पर कब लगेगी लगाम-

 इन दिनों क्षेत्र में नशाखोरी के मामले कुछ ज्यादा ही पनप रहे आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती है। हाल ही में कुछ समय पहले जागेश्वर महादेव मंदिर से एवं भाजपा कार्यालय से पानी की मोटर भी चोरी हुई थी ग्रामीणों द्वारा इन सभी का आधार क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के आदी लोगों को ही माना जा रहा है शक के आधार पर दोनों समाज के लोगों ने दो  नशेड़ियों को रिपोर्ट दर्ज कराने के समय पुलिस को सौंपा। गौरतलब है कि जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया उसी समय पुलिस थाना परिसर में सीएलजी बैठक का आयोजन हो रहा था और पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को गंभीर मानकर विचार किया जा रहा था। वहीं प्रशासन की ढीली पकड़ से नशे के कारोबारियों मैं कोई खौफ नहीं है उनके द्वारा धड़ल्ले से खुलेआम अपने कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है इन सभी बातों को लेकर ग्राम वासियों ने चिंता जाहिर की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज