लड़की को भगाकर ले जाने के विरोध में सिरोही शहर बंद

 


सिरोही.

शहर कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की को भगाकर ले जाने के विरोध में कुछ संगठनों के बैनर तले सोमवार को सिरोही शहर बंद रहा। लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इस दौरान बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने रैली निकाली। शहर के कई हिस्सों में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

लड़की के परिजनों व संगठन की ओर से दी गई रिपोर्ट के सिलसिले में कथित रूप से प्रशासन की ओर से कोई हलचल नहीं दिखाई देने से, लड़की के समाज व अन्य संगठनों की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद सोमवार को सिरोही बंद रखा गया। साथ ही थानाक्षेत्र का घेराव करने व धरना देने की घोषणा की गई। जब तक लड़की को उनके परिजनों के सुपुर्द नहीं किया जाएं, तब तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया।

 उधर, सिरोही सीओ पारसकुमार चौधरी ने वीडियो जारी कर बताया कि लड़की के परिजन, जो सिरोही जिले के निवासी हैं और वर्तमान में अहमदाबाद में रहते है, ने गत 27 मई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी लड़की सिरोही में फाइनल ईयर की एक्जाम देने आई थी और गुम हो गई। पुलिस ने उसी दिन गुमशुदगी दर्ज की। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर लड़की की तलाश शुरू कर दी। गत 3 जून को लड़की जोधपुर में मिलने पर जोधपुर महिला थाना की महिला पुलिस इन्सपेक्टर ने उसकी वीडियोग्राफी करवाई, जिसमें लड़की ने बताया कि वह चार-पांच साल से स्वेच्छा से लड़के के साथ रिलेशन में रह रही है। तब पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया की पालना करते हुए उसे जाने की इजाजत दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना