मौसेरे भाईयों में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग महिला की मौत

 


विजयपुर/श्योपुर. 

जमीन और प्लाट के बंटवारे को लेकर मौसेरे भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन अन्य मौके से भाग खड़े हुए। बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद परिजन शव को थाने लेकर पहुंच गए और घेराव कर दिया। परिजन आधा घंटे तक थाने का घेराव कर खड़े रहे। इसके बाद एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा थाने पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाइश दी इसके परिजन पीएम कराने को राजी हुए और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

पुलिस ने डेढ़ दर्जन आरोपियों के खिलाफ धारा 302 , 323 , 294 , 147 , 148 , 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया। बहादुर राठौर निवासी वार्ड नंबर पांच अस्पताल के सामने हर रोज की तरह अपनी किराना की दुकान पर था और मां रामहेती राठौर छोटे भाई वीरेंद्र राठौर के घर पर थी। ऐसे में घात लगाकर शाम पौने पांच बजे लाठी डंडे और सरिया के साथ सुरेश , पुष्पेंद्र , गजेन्द्र , पंचम , रवि , अंकेश , सौमौती और गुडिय़ा राठौर निवासी गोहटा रोड विजयपुर और रोधई राजस्थान ने वीरेंद्र राठौर और मां पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान एक सरिया मां की सिर पर लगा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फरियादी बहादुर और वीरेंद्र राठौर को सिर में ज्यादा चोट होने के चलते डॉक्टर ने ग्वालियर रैफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी भाग खड़े हुए।

यह है  वजह

 दरसअल झगड़े की मुख्य वजह फरियादी की मौसी और मां में बंटवारे को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था जिसमें पांच दिन पहले आरोपियों ने धमकी भी दी थी। पुलिस को सूचना भी दी गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और शनिवार को एकराय होकर दर्जन भर आरोपियों ने हमला कर दिया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना