मीडिया कार्यशाला में जाट बोले- स्वच्छ पत्रकारिता हो, प्रेस क्लब और वंचित पत्रकारों को मिलेंगे भूखंड


भीलवाड़ा संपत माली/विजय गढ़वाल
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि पत्रकारों को जल्द ही आवासीय भूखंड नियमानुसार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को भी यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने स्वच्छ पत्रकारिता पर जोर देते हुए ब्लैकमेलरों के खिलाफ कार्यवाही करने को भी अच्छी पहल बताया है।
प्रेस क्लब द्वारा एक होटल में आयोजित मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि आज प्रिंट और डिजिटल स्वच्छ और ईमानदार पत्रकारिता की जरूरत है लेकिन कई लोग ऐसे आ गए हैं जो पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। प्रेस क्लब ने ऐसे लोगों पर लगाम कसने की जो पहल की है, वह अच्छी है।
उन्होंने प्रेस क्लब के लिए जमीन और आवास से वंचित पत्रकारों को नियमानुसार भूखंड उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी पत्रकारों को उचित दर पर भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि पत्रकारिता स्वच्छता वाली हो और इस तरह की कार्यशाला की उन्होंने आवश्यकता भी बताई। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने सोशल मीडिया को लेकर कहा कि मीडिया भरोसेमंद होना चाहिए। उन्होंने विश्वास के लिए भीलवाड़ा हलचल और समाज की हलचल का जिक्र भी किया और कहा कि आज सोशल मीडिया पर कोई समाचार चलता है तो उस पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता। कई बार तो कहीं ओर जगह की खबर चला दी जाती है जिससे संशय पैदा होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को पुख्ता जानकारी के आधार पर समाचार चलाना चाहिए।
पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि आज डिजिटल मीडिया का जमाना है और आने वाले समय में राज्य सरकार इसके लिए एक नीति ला रही है जिससे यह भरोसेमंद हो सके। उन्होंने पत्रकारों के हितों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी। वरिष्ठ पत्रकार दयाराम मेठानी ने भी पहले और वर्तमान पत्रकारिता के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पहले वाला जमाना काफी कठिन था लेकिन अब खबरें आसानी से मिल जाती है लेकिन अब वैसा भरोसा नहीं रह गया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने पत्रकारों के लिए शहर के साथ ही उपखंड स्तर पर प्रेस क्लब भवन के लिए भूखंड, वंचित पत्रकारों को आवास के लिए भूखंड, जिले में टोल से मुक्ति आदि मांगें रखीं। इससे पूर्व अतिथियों का पगड़ी व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मूलचंद पेसवानी ने किया। इस मौके पर मधु जाजू, राजेश मेठानी, कैलाश त्रिवेदी, जगदीश जोशी, प्रशांत मेवाड़ा, विजय पोखरणा के साथ ही जिलेभर के पत्रकार कार्यशाला में मौजूद थे।
भीलवाड़ा हलचल ने किया लाइव
मीडिया कार्यशाला का भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप द्वारा वेबसाइट, पोर्टल, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, कू और व्हाट्सएप पर लाइव प्रसारण किया गया। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज