दूल्हा पैदल आएगा, तब ही कर सकेगा शादी

 


पाली के जाट समाज ने दूल्हों के लिए नए नियम बनाए हैं। समाज के अनुसार दूल्हा पैदल चलकर आएगा, तब ही अपनी दुल्हनिया से शादी कर सकेगा। इसके साथ ही उसका क्लीन शेव होना जरूरी है। रोहट में स्थित हनुमान मंदिर में जाट समाज के पांच खेड़ा की बैठक में यह फैसला लिया गया। शादी समारोहों में सामाजिक समानता बनी रही, इसको ध्यान में रखते हुए कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में तय किया गया कि अब से शादी ब्याह में फिजूलखर्ची नहीं की जाएगी। इसके लिए समाज की ओर से कुछ नियम तय किए गए हैं। नियमों को उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। फैसले में शादी में घोड़ी और डीजे पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

इसके साथ साथ ही विवाह समारोह और सामाजिक कार्यक्रम में शराब पीने पर पाबंदी रहेगी। शादी में मायरा कार्यक्रम में सीमित लेन-देन होगा। किसी की मृत्यु होने पर की जाने वाली पहरावनी और ओढ़ावनी की रस्म भी नाम मात्र की होगी।
जाट विकास समिति के सदस्य व भाकरीवाला सरपंच अमराराम बेनीवाल ने बताया कि दुल्हन के गांव में घोड़ी-बैंड, डीजे की व्यवस्था दूल्हे पक्ष को करनी होती है। ऐसे में कई बार आर्थिक रूप से कमजोर दूल्हे घोड़ी की जगह पैदल आते हैं। सभी में एक समानता नजर आए इसलिए घोड़ी पर तोरण टीकने आने और डीजे पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि लंबी दाढ़ी रखना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए फेरे लेने के दौरान दूल्हे को क्लीन शेव ही होना चाहिए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज