केंचुआ खाद के कट्टों के नीचे छिपाकर दिल्ली से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद

 


 कोटा आबकारी विभाग ने गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे 52 पर सुकेत के पास जिस कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की वह दिल्ली से गुजरात ले जाई जा रही थी। कंटेनर में विभिन्न ब्रांडों की 736 गत्ते कार्टूनों में अंगेजी शराब व बीयर का जरीखा मिला है। इस शराब को केंचुआ खाद के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। कोटा आबकारी विभाग की राज्य से परिवहन की जा रही अवैध मदिरा के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

कोटा रूट से पास हो रही थी भारी मात्रा में अवैध अंगेजी शराब व बीयर, आबकारी विभाग के हाथ लगा जखीरा

  कोटा के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीणा ने बताया कि मुखबीर से गुप्त सूचना मिली थी कि कोटा-झालावाड रोड नेशलन हाइवे-52 पर बीड मंडी टोल प्लाजा के पास अन्य राज्य की अवैध मदिरा लाई जा रही है। सूचना पर १६ जून की रात कोटा-झालरापाटन रोड एनएच-52 पर नाकाबंदी की। इस दौरान शक के आधार पर एक सफेद कन्टेनर को रोका गया। कंटेनर में केंचुआ खाद के कट्टों थे, जिनके नीचे से अवैध अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद की गई। यह शराब सिर्फ दिल्ली में ही बिक्री के लिए थी। कंटेनर चालक ने पूछताछ में बताया कि उक्त अंग्रेजी शराब एवं बीयर वह दिल्ली से गुजरात ले जा रहा था। 

 कंटेनर में विभिन्न ब्रांडों की 736 गत्ते कार्टूनों में शराब थी। कुल 8832 बोतल अंग्रेजी शराब (750 एमएल) एवं 209 कार्टूनों में भरी 5016 बीयर केन (500 एमएल) कुल 945 कार्टून बरामद किए गए हैं। जप्त शराब की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है। आबकारी टीम ने कंटेनर चालक भंवरलाल को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। इसका प्रकरण आबकारी थाना रामगंजमंडी में दर्ज किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना