जिले में हेपेटाइटिस की रोकथाम के लिए चलेगा 28 जुलाई तक हेल्दी लीवर कैंपेन

 


भीलवाडा। जिले में निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत हेपेटाइटिस रोग से बचाव तथा समय पर इसके उपचार प्रदान करने तथा आमजन की जागरूकता के साथ-साथ खानपान को लेकर प्रदेश सहित जिले में भी आगामी 28 जुलाई तक चिकित्सा विभाग द्वारा हेल्दी लिवर कैंपेन चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने निदेशालय जयपुर द्वारा तय की गई कार्ययोजना के अनुसार सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर भीलवाडा जिले में समस्त गतिविधियां टाईमलाईन अनुसार आयोजित करने के निर्देश दिए। अति0 जिला कलेक्टर प्रशासन, राजेश गोयल ने समस्त पेयजल स्रोतों की समयबद्ध साफ-सफाई, शुद्वीकरण व क्लोरीनेशन करवाने तथा उसकी सूचना नियमित रूप से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डॉ. शिल्पा, पीएमओ डॉ. अरूण गौड, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. सुरेश चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश वैष्णव सहित डाटा मैनेजर तरूण चाष्टा सहित अन्य विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि अभियान की कार्य योजना बनाने व कार्य विभाजन के लिए सोमवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को मनाये जाने वाले इस सघन अभियान में आमजन को हेपेटाइटिस रोग फैलने के कारण बचाव, मरीजों की स्क्रीनिंग व उपचार के साथ ही वायरल हेपेटाइटिस के प्रति आमजन को जागरूक किया जायेगा तथा हेल्दी लिवर कैंपेन के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त खंड स्तर पर भी कार्ययोजना के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन कर अभियान का सफल संचालन किया जायेगा।
 डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि कैम्पेन के दौरान पेयजल स्त्रोतों की सूची बनाकर पेयजल स्त्रोतों की सैम्पल जांच, साफ-सफाई तथा क्लोरीनेशन किया जायेगा। पेयजल स्रोतों के शुद्धिकरण किया जाएगा तथा रोगियों की स्क्रीनिंग कर जिला ट्रीटमेन्ट सेन्टर द्वारा आवश्यक जांच कर उपचार दिया जाएगा। अभियान के दौरान समस्त गर्भवती महिलाओं की  एएनसी के दौरान हैपेटाइटिस की शत प्रतिशत स्क्रिनिंग व टेस्टिंग की जाएगी, पॉजिटिव पायी गई गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के साथ ही पॉजिटिव पायी गयी महिलाओं के नवजात शिशुओं का उपचार किया जायेगा। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी, हेपेटाइटिस डॉ. रामावतार बैरवा ने पीपीटी के माध्यम से हेल्थी लीवर कैम्पन के बारे में विस्तार से बताया। यह अभियान जिला प्रशासन के नेतृत्व में नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निकाय, आबकारी विभाग, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र इत्यादि की इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा