तीन आरोपी रिमांड पर, 4 को भेजा जेल ,कन्हैया के दो और संदिग्ध हत्यारे हिरासत में

 


उदयपुर । कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। बीते दो दिन से एनआईए की टीम उदयपुर में ही है। सोमवार और मंलगवार को एनआईए की टीम ने दो जगह छापा मारा। इस दौरान दो संदिग्ध आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया। इधर, कन्हैयालाल हत्याकांड के सातों आरेपियों को मंगलवार को जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी और फरहाद को 16 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर भेज दिया है। इसके अलावा अन्य चार आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनआईए की टीम ने उदयपुर में दो लोगों के घर छापामारा। जिनमें उदयपुर अंजुमन के सदर मुजीब सिद्दिकी और सचिव फारुक शामिल हैं। घरों की तलाशी के बाद एनआईए ने दोंनों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, इनके बारे में एनआईए की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि सदर मुजीब दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़ा हुआ है। इसी के चलते उसे गिरफ्तार किया गया है।  

अब तक सात आरोपी गिरफ्तार
कन्हैयालाल हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद सहित मोहसीन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसीन, वसीम और फरहाद मोहम्मद को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को कोर्ट ने गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी और फरहाद को 16 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर भेज दिया है। अन्य चार आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना