राजस्थान के डकैत ने मांगा टेरर टैक्स, मजदूरों को पीटा तो ठेकेदार ने काम रोका

 


राजस्थान के डकैतो के आतंक के चलते   मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में एक फिर लोग डकैतों के खौफ में जीने को मजबूर हो रहे हैं। हाल ही में राजस्थान के एक डकैत की मुरैना जिले में सक्रियता ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि एक लाख से अधिक के इनामी डकैत केशव गुर्जर के साथियों ने बुधवार रात सड़क ठेकेदार के मजदूरों पर हमला कर उन्हें लूट लिया और ठेकेदार से टेरर टैक्स दिलवाने की धमकी दी। डकैतों द्वारा टेरर टैक्स मांगने के बाद ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया है। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस की टीमें राजस्थान के संदिग्ध डकैतों की तलाश में जुट गई हैं।डकैतों की धमकी के बाद निर्माणकार्य बंद कर दिया गया है।

डकैतों की धमकी के बाद निर्माणकार्य बंद

दरअसल जिले के कैलारस तहसील में नेपरी गांव से लेकर बृजगढ़ी तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। यह सड़क निर्माण आरसीएल नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी करवा रही है। सड़क निर्माण में लगे एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों ने बुधवार रात ढाई बजे डायल 100 को फोन करके पुलिस की गाड़ी बुलाई, इसके बाद रात में ही चिन्नौनी थाने पहुंचे और बताया कि खेरा गांव के पास सड़क का निर्माण चल रहा है। देर शाम सभी मजदूर यहां खाना खाकर सो रहे थे। रात डेढ़ बजे के करीब छह-सात हथियारबंद बदमाश आ धमके, उन्होंने खुद को राजस्थान और मध्य प्रदेश में सक्रिय डकैत केशव गुर्जर की गैंग का साथी बताया। संदिग्ध डकैतों ने पहले मजदूरों को पीटा फिर मजदूरों के मोबाइल व उनके पास रखे रुपये लूट लिए। राजस्थान के डकैत के यह साथी मजदूरों को धमकाते हुए कह गए हैं कि जब ठेकेदार हमारा हिस्सा दे देगा, तब ही सड़क बन पाएगी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा