दो बेटियों और पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर खुद को कारोबारी ने मार ली गोली

 


नई दिल्ली,। जाफराबाद इलाके में एक कारोबारी सहित परिवार के चार सदस्यों का शव मकान से बरामद हुआ है। आशंका है कि कारोबारी ने पहले अपनी दो बेटियों और पत्नी की हत्या की। इसके बाद खुद को गोली मार ली। हालांकि कारोबारी ने 13 और चार साल के दो बेटों पर हमला नहीं किया। इन दोनों फिलहाल पुलिस के संरक्षण में हैं।जाफराबाद पुलिस को शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि एक मकान में गोली चली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मकान में दाखिल होने पर पुलिस के होश उड़ गए। एक साथ चार शव पड़े थे। सभी को गोली लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों बेटों को संरक्षण में ले लिया। पता चला है कि इसरार ने लगभग दो साल पहले जींस का कारोबार शुरू किया था। इसमें उसे काफी नुकसान हो गया था। इस वजह से वह परेशान चल रहा था। पुलिस बड़े बेटे से पूछताछ करने का प्रयास कर रही है।उधर, बाहरी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के एक रैकेट का पर्दाफाश कर छह महिलाओं समेत दस आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पिछले एक वर्ष से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार को अंजाम दे रहा था।बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि स्पेशल स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर अंकित अंतिल को रविवार को सूचना मिली थी कि पश्चिम विहार स्थित एआरएसएस माल की तीसरी मंजिल पर देह व्यापार संचालित हो रहा है। इस जानकारी के आधार पर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजमेर सिंह की देखरेख में एसआइ अंकित अंतिल की टीम गठित की गई। इस अभियान के लिए इंस्पेक्टर अजमेर सिंह के हस्ताक्षर वाले नोट लिए गए। पुलिस टीम ने नकली ग्राहक बनाकर एक हेड कांस्टेबल को स्पा में भेजा और उनके पीछे एसआइ अंकित अंतिल को भेजा गया। एसआइ के इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने स्पा में छापा मारा। टीम ने प्रकाश, मयंक, अनवर और इंद्रपाल को दबोच लिया। इसके अलावा वहां मौजूद छह महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें स्पा की मालकिन भी शामिल है। उसने बताया कि वह युवतियों को 10 हजार रुपये प्रति महीने के वेतन पर देह व्यापार के लिए रखती थी।

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा