सोने के दाम में दर्ज की गई बड़ी उछाल, जानें सोना-चांदी का आज के लेटेस्ट रेट

 


दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का आज का दाम 52,200 रुपये हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 47,850 है. वहीं कोलकता में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 52,200 रुपये है.

अगर आप आज सोने और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. 2 जुलाई 2022 सोने के दाम में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. भारत में सोने के दाम में 930 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. भारत में 24 कैरेट सोने काम दाम है 50,860 रुपये. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 46,590 रुपये.

इसके साथ ही आज चांदी के दाम में बदलाव हुआ है और इसमें प्रति किलोग्राम 1,200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. भारत में आज चांदी 59,000 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. तो चलिए हम आपको शहर के अनुसार सोने और चांदी के दाम के बारे में बताते हैं-

शहरों के हिसाब से सोने के दाम-

  • दिल्ली  Gold Price  में 24 कैरेट गोल्ड का आज का दाम है 52,200 रुपये हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम है 47,850 है.
  • कोलकता Gold Pric में 24 कैरेट गोल्ड का रेट है 52,200 रुपये हैं. 22 कैरेट गोल्ड का रेट है 47,850 रुपये है.
  • मुबंई  Gold Price  में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत है 51,870 रुपये है और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है 47,550 रुपये है.
  • चेन्नई  Gold Price  की बात करें तो यहां 24 कैरेट गोल्ड की कीमत है 52,200 रुपये हैं और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है 47,927 रुपये है.

चांदी का दाम प्रति किलो-

  • दिल्ली- 57,800 रुपये
  • मुंबई- 57,800 रुपये
  • कोलकता- 57,800 रुपये
  • चेन्नई- 65,000 रुपये

सोने के इंपोर्ट ड्यूटी में की गई बढ़त
सरकार ने सोने की इंपोर्ट ड्यूटी   में बढ़ोतरी की गई है. यह इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत तक कर दिया गया है. ऐसे में सोने के दाम में इसका साफ असर देखा जा सकता है. कल सोने के दाम में करीब 1300 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना