बीस हजार रुपये महिना किराये का झांसा देकर ले गया ट्रैक्टर-ट्रॉली, न किराया दिया और न ट्रॉली


 भीलवाड़ा बीएचएन। 20 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देने का झांसा देकर ले जाई गई ट्रैक्टर-ट्रॉली हड़पने का मामला प्रताप नगर पुलिस ने दर्ज किया है। 
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि भूरवाड़ा, राजसमंद हाल मालोला चौराहा निवासी भैंरूलाल पुत्र किशोर कुमावत ने  सीताराम के खिलाफ रिपोर्ट दी है। कुमावत ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सीताराम उसके पास आया और  कहा कि उसने बीएसएनएल का केबल बिछाने का ठेका ले रखा है। इसके लिए केबल लाने व ले जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली की आवश्यकता है। यह कहते हुये परिवादी से उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली एक साल के लिए 20 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से किराये पर लेने की ईच्छा जताई।  इसे लेकर 100 रुपये के स्टांप पर लिखापढ़ी भी की। इसके बाद आरोपित ने न तो ट्रैक्टर-ट्रॉली लौटाआई और न ही किराया अदा किया। संपर्क करने पर चक्कर देता रहा। शंका होने पर परिवादी ने जब पता किया किया तो उसका बीएसएनएल में ठेका नहीं होने की जानकारी मिली। आरोप है कि उसने ट्रैक्टर-ट्रॉल लौटाने से इनकार कर दिया। 
इसबीच, परिवादी को पता चला कि उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली आरोपित ने  06 जुलाई 2021 को ही जालखेड़ा, सतवडिय़ा मसूदा निवासी दुधा गुर्जर पुत्र  रामदेव गुर्जर  को बैच दी। परिवादी ने दूधा से संपर्क किया तो उसने  1,05,000/- रूपये परिवादी से लेकर ट्रेक्टर दिया।  ट्रॉली लौटाने के लिए कहा तो शर्मा ने साफ  तौर से इंकार कर दिया और परिवादी को धमकाया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा