पिता का आरोप- बेटे रामनाथ को मारकर पेड़ से लटकाया गया, पत्नी, ससुर समेत सात पर हत्या का केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक सेवानिवृत्त थानेदार के खेत में शनिवार सुबह पेड़ से लटकी मिली ट्रैक्टर-चालक की लाश मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता ने बेटे की मौत को हत्या बताते हुये मृतक की पत्नी, ससुर सहित सात लोगों के खिलाफ  केस दर्ज करवाया है। बता दें कि यह घटना सरेड़ी चौराहा क्षेत्र में हुई थी।  
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी बीएचएन को बताया कि  सरेडी स्टेशन निवासी सेवानिवृत्त थानेदार के खेत में बंबुल के एक पेड़ से शनिवार को युवक की लाश लटकी मिली थी। शव की पहचान  गलियाबावड़ी, चेची, चित्तौडग़ढ़ हाल सरेड़ी चौराहा निवासी रामनाथ 32 पुत्र प्रेमनाथ के रुप में हुई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। इस पर भाई व पिता ने उनके आने तक शव को फंदे से नहीं उतारने की बात कही। करीब 5 घंटे पेड़ से लटके शव को पिता व भाई के मौके पर आने के बाद ही फंदे से उतारा गया। 
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इससे पहले मृतक के पिता गलियाबावड़ी निवासी प्रेमनाथ ने एक रिपोर्ट रायला थाना पुलिस को दी। प्रेमनाथ ने रिपोर्ट में बताया कि उसे शंका है कि उसके बेटे रामनाथ को उसकी पत्नी तुलसा,ससुर श्रवणनाथ, पीरु नाथ, इसके भाई कासूनाथ पुत्र बन्नानाथ,चंदीनाथ पुत्र मोतीनाथ ने मारपीट कर उसकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया।  पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। उधर, पुलिस का कहना है कि रामनाथ की, मौत से पहले सुबह 6 बजे उसके भाई से बात हुई थी। वहीं मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं मिले। जो सिम्टम्स मिले हैं, वो सुसाइड के थे। फिर भी ओरोपों की जांच की जा रही है।   



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज