उपनगर पुर में चोरों की धमाल, आधा दर्जन घरों पर बोला, किरायेदारों को कमरों में किया कैद
भीलवाड़ा बीएचएन। उपनगर पुर में बीती रात चोरों ने जमकर धमाल करते हुये पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी। एक के बाद एक आधा दर्जन घरों को इन चोरों ने निशाना बनाया। एकाध जगह चोरों ने किरायेदारों को उनके कमरों में कैद कर बाहर से दरवाजों पर कूंदी लगा दी। इस दौरान चोरों ने तीन मकानों से नकदी, गहने व रॉल व बेयरिंग सहित लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। चोरी की इस वारदात की भनक रविवार सुबह जब लोगों को लगी तो वे सहम उठे। पुलिस ने मौका देखा और जांच शुरु कर दी। पुलिस की मानें तो अभी दो गृहस्वामियों की एक रिपोर्ट मिली है, जबकि दूसरे पीडि़तों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें