जन्माष्टमी पर 2 किलोमीटर दूर से ही जगमगाएगा सांवरिया सेठ मंदिर

 


 भीलवाड़ा BHN

 नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर जन्माष्टमी पर 2 किलोमीटर दूर से ही दूधिया रोशनी में जगमगाएगा। जन्माष्टमी पर  मंदिर पर आकर्षक लाइटिंग के साथ ही भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान के प्रचार प्रमुख दिलीप व्यास ने बताया कि भगवान सांवरिया सेठ को लड्डू गोपाल जैसे स्वरूप की पोशाक धारण कराकर आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास चल रहा है। मंदिर में वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूल बंगला तैयार किया जा रहा है। गर्भ गृह एवं मंदिर परिसर को आकर्षक सजाया जाएगा। मंदिर का पहली बार ऐतिहासिक मनमोहक श्रृंगार होगा। जगदीश नवाल गुलाबपुरा वालों का इसमें विशेष सहयोग रहा रहेगा। मंदिर परिसर में गौ माता की विशेष प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी। दूधिया रोशनी में मंदिर 2 किलोमीटर दूर से ही जगमगाता दिखाई देगा। इंदौर के कारीगरों द्वारा टोकरे में नंदबाबा का दृश्य प्रदर्शित किया जाएगा। जन्माष्टमी पर सुबह 6:30 बजे मंगला संग दुग्धाभिषेक, लड्डू गोपाल का श्रृंगार एवं 7:30 बजे आरती की जाएगी। सुबह 10:15 बजे राजभोग लगाया जाएगा। रात्रि में 10:30 से 11:30 बजे तक भजन कीर्तन व लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक  होगा।  मध्य रात्रि 12:00 बजे महाआरती होगी। 

 मंदिर में झूला दर्शन हुए शुरू

नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष में गुरुवार से भगवान के झूला दर्शन प्रारंभ हो गए हैं। यह झूला दर्शन नियमित होंगे पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही भगवान को झूला झुलाया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज