87 साल के अनपढ़ बुजुर्ग से दगा, सामलाती भूमि के बंटवारे का झांसा देकर करवा ली रजिस्ट्री, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। सामलाती भूमि का बंटवारा कराने के नाम से 87 साल के एक अनपढ़ बुजुर्ग से उसके हक की भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने इस मामले को लेकर कोर्ट के इस्तगासे से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ फूलियाकलां थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि देवरिया निवासी छीतर 87 पुत्र नन्दराम उर्फ  नन्दा कुमावत ने  केदारमल पुत्र रामधन कुमावत निवासी देवरिया, रामलाल पुत्र  हीरालाल कुमावत  निवासी गेगवा,  देवरिया निवासी सायरी पत्नी रामनिवास कुमावत , निर्मला पत्नी छोटूलाल कुमावत और सीमा पत्नी  केदारमल कुमावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 
इसमें बताया गया है कि छीतर कुमावत 87 वर्षीय बुजुर्ग और अनपढ़ है। वह केवल हस्ताक्षर करना जानता है। छीतर की पुस्तैनी कृषि भूमि सरहद कनेछन कलां  में स्थित है। इस आराजी नम्बर 14, 15, 16, 17.18  कुल 05 रकबा 3.12 हैक्टयर भूमि में छीतर का 1/3 हक हिस्सा निहित है। केदारमल पुत्र  रामधन कुमावत निवासी देवरिया, जो कि छीतर के परिवार का ही है। उनके पिता रामधन की जमीन सामनाती है जो आज से करीब 20-22 दिन पूर्व परिवादी के पास आया । उसने छीतर से कहा कि तुम्हारी व हमारी भूमि सामलाती है ।  तहसील में मेरी अच्छी जान पहचान है। तुम मेरे साथ पुलिया कला चलो जमीन का बंटवारा के कागजात तैयार करवा देता हूँ जिससे खाता अलग अलग हो जायेगा । छीतर को विश्वास में लेकर बंटवारा कराने के बहाने उसे फूलिया ले गया।  जहां  ऑन लाईन फार्म भरने की बात कहकर छीतर से खाली कागज स्टाम्पो पर दस्तखत व अंगूठा निशानी करावी व  फोटो आदि भी लिये ।  इसके पश्चात छीतर से कहा कि बंटवारा के कागजात कम्पलीट हो गये है, खाते में बंटवारा हो जायेगा। उसे वह  वापस घर पर छोड़ गया।
 14-15 दिन पूर्व सायरी कुमावत, निर्मला  कुमावत, सीमा कुमावत  मौके पर आई और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की । इन्होंने छीतर से उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा लेने की बात कही। छीतर ने मालुम किया तो पता चला कि  सायरी, निर्मला, सीमा  एवं केदारमल, रामलाल ने आपस में मिलीभगत कर केदारमल उसे बंटवारा के बहाने फूलियाकलां ले गया  और  20 जून 2022 को मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाकर परिवादी के हिस्से की भूमि का फर्जी विक्रय पत्र तैयार कर पंजीयन करा दिया। इसमें केदारमल एवं रामलाल ने गवाही दी है। परिवादी का कहना है कि उसने अपनी भूमि को विक्रय नहीं किया है। परिवादी के  वृद्ध व अनपढ़ होने का फायदा उठाकर उसकी बहुमुल्य सम्पति को हड़प करने की नियत से  भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। परिवादी का आरोप है कि आरोपित लगातार डरा धमका रहे है व जमीन पर कब्जा करने और हाथ-पैर तोडऩे की धमकियां दे रहे है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज