नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति सहित चार पर हत्या का केस दर्ज, पीहर पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस, रुकवाया दाह-संस्कार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। डेढ़ साल पहले विवाह के बंधन में बंधी एक नव विवाहिता की शनिवार को मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग दाह-संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, तभी पीहर पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया। मृतका के चचेरे भाई ने पति, ससुर सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है। 
पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पांडया ने बीएचएन को बताया कि शनिवार को पीहर पक्ष से सूचना मिली कि उनकी लड़की की ससुराल हरीपुरा में मौत हो गई है। ससुराल वाले दाह-संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। आप, तुरंत हरीपुरा पहुंचे। इस सूचना पर थाना प्रभारी पांडया मौके पर पहुंचे, जहां कमरे में महिला की लाश पड़ी थी। जिसकी पहचान हरीपुरा निवासी दिलखुश पुत्र गोपाल कीर की पत्नी संजू कीर 22 के रुप में की। मौके पर मृतका के पीहर बालापुरा से भी परिजन मौजूद थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंडेर अस्पताल भिजवा दिया। जहां मृतका के चचेरे भाई परमेश्वर ने मृतका के पति दिलखुश, ससुर गोपाल कीर व गोपाल के दो बेटों ताराचंद व फूलचंद के खिलाफ दहेज हत्या और हत्या के आरोप में रिपोर्ट दी। थाना प्रभारी का कहना है कि संजू की मौत फांसी लगने से हुई। उसके गले पर निशान मिले हैं। संजू की शादी मात्र डेढ़ साल पहले हुई थी। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा