तीन महीने की सैलेरी नहीं दी, अब बाइक छीन ले गए, युवक ने पुलिस को दी रिपोर्ट

 


भीलवाड़ा BHN
मांडलगढ़ तहसील के बिलोड़ निवासी एक युवक ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
मांडलगढ़ तहसील के बिलोड़ निवासी अभिषेक जोशी ने सुभाषनगर पुलिस को रिपोर्ट दी कि जनवरी 2022 में भावेश कुमार पुरोहित ने अंकित तिवाड़ी की भागीदारी वाली माइंस में मुनीम की नौकरी के लिए उसे लेकर गया। उसने कहा कि तू मुनीम का काम देखना और हर महीने 10 हजार रुपए सैलेरी मिलेगी। इस पर उसने काम शुरू कर दिया। महीना खत्म होने पर सैलेरी मांगी तो भावेश ने कहा कि तीन महीने की सैलेरी एक साथ देंगे। होली पर घर जाने की बात कहकर सैलेरी मांगी तो भावेश ने पेमेंट अटका होने की बात कही और पेमेंट आते ही सैलेरी देने की बात कही। इसके बाद प्रार्थी बीए के एग्जाम की तैयारियों में व्यस्त हो गया और नौकरी पर जाना छोड़ दिया। एक दिन प्रार्थी के पास भावेश का फोन आया और उसने नौकरी पर आने को कहा। इस पर उसने बकाया तीन महीने की सैलेरी का तकाजा किया तो भावेश ने उसे कहा कि प्रार्थी की वजह से उसे 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और उसकी भरपाई प्रार्थी को अपनी जेब से करनी होगी और धमकी दी कि गबन के आरोप में झूठा मुकदमा दर्ज कराऊंगा। तूने मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो जान से मरवा दूंगा। इसके बाद 28 जुलाई को प्रार्थी अपने मित्र को छोड़ने बाइक से भीलवाड़ा आया था। वह मित्र को छोड़कर लौट रहा था उसी दौरान भावेश, मनोहर सिंह रावत के साथ कार में आया और उसका रास्ता रोक लिया। गालीगलौच करते हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही। उसने भावेश के पार्टनर अंकित तिवाड़ी से फोन पर बात कराई जिस पर तिवाड़ी ने प्रार्थी का कोई हिसाब बकाया नहीं होने और सैलेरी देने की बात कही। इस पर भावेश ने फोन कर मनोज कुमार खटीक को वहां बुलाया और प्रार्थी की बाइक छीनकर ले गए। जाते-जाते धमकी दी कि अगर हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। अभिषेक ने रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना