फिल्म लाल सिंह चड्ढा के एक्टर आमिर खान व निर्माता सहित अन्य के विरूद्ध एसपी को दिया परिवाद

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। हाल ही में रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा  को लेकर आमिर खान, अद्धैत चन्दन, अजीत अनधरे के विरूद्ध भीलवाड़ा एसपी को परिवाद दिया गया है।  परिवाद मे बताया गया है कि फिल्म में हिंदू धर्म की भावना आहत हुई है। 

अधिवक्ता दीपक मित्तल ने मंगलवार को यह परिवाद पुलिस अधीक्षक को दिया। मित्तल ने  धारा 131, 153 ए, 298, 505 आई पी सी के तहत दिये परिवाद में लाल सिंह चड्ढा फिल्म में दर्शित समस्त दृश्यों, वाक्यों, भूमिका व आचरण को लेकर यह बताया कि फिल्म में हिन्दू धर्म की भावना आहत हुई है। फिल्म के एक दृश्य में आमिर खान द्वारा यह कहना की पूजा पाठ मलेरिया की तरह है जिससे दंगे होते है, साथ ही सम्पूर्ण फिल्म में भारतीय सेना का मनोबल गिराने, सेना की निष्ठा एवं कर्तव्यों से विचलित कर बदनाम करने के लिये जानबुझकर कारगिल घटना का इस्तेमाल किया है। परिवाद में यह भी वर्णित किया है कि भारतीय सेना की कार्यशेली को प्रश्नगत किया गया है एवं अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जबकि यह सर्वविदित है कि भारतीय सेना अपने अनुशासन व समर्पण के लिये जानी जाती है। फिल्म के सम्पूर्ण दृश्यों में जो अफवाह फैलाई गई है उससे सेना की छवि पर भी विपरित प्रभाव पडना संभाव्य है। इसके चलते अधिवक्ता दीपक मित्तल ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा के कलाकार आमिर खान, निर्देशक अद्धैत चन्दन एवं निर्माता अजीत अनधरे के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज  करने की मांग की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा