बीएससी नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि का आवंटन

 


  चितौड़गढ़ . जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा व अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति के द्वारा जारी आदेश के संदर्भ में उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ द्वारा राजस्थान सरकार के बजट घोषणा वर्ष 2022 23 में बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ तहसील चित्तौड़गढ़ की स्थापना की घोषणा की गई जिसके लिए जमीन आवंटित की स्वीकृति जारी हुई।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2022- 23 मे चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर नर्सिंग महाविद्यालय खोला गया जिसके लिए भूमि आरक्षित करने के लिए अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जिला कलेक्टर से भूमि आवंटन संबंध में वार्ता की जिसके तहत भूमि का आवंटन प्रक्रिया शूरू हुई।

अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय शुरू करने हेतु राजस्थान भू राजस्व स्कूलों कॉलेजों चिकित्सालयो धर्मशालाओ सार्वजनिकोपयोगी उपयोगी भवन के निर्माण राजकीय भूमि का आवंटन के तहत बोजुंदा तहसील चित्तौड़गढ़ की आराजी नंबर 23 में रकबा 16. 32 हेक्टर में से 0.42 तथा तथा ग्राम बोजुंदा तहसील चित्तौड़गढ़ की आराजी संख्या 1385 /23 रकबा 15.90 हेक्टर से 1.23 हेक्टर भूमि चित्तौड़गढ़ नर्सिंग महाविद्यालय के लिए आवंटित की गई है भूमि का आवंटन होने से शीघ्र निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके तहत चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को कहीं अन्यत्र दूरस्थ स्थान पर पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा व मेडिकल फील्ड में रुचि रखने वाले विद्यार्थीयो को लाभ होगा।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज