प्रशासन शहरों के संग कैंप में नहीं लाई गई पुर की फाइलें

 


 पुर BHN .

उपनगर पुर में नगर विकास न्यास द्वारा दो दिवसीय प्रशासन शहरों के संग कैंप में जिम्मेदार अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते पुर के लोगों की फाइलें नहीं लाई गई जिससे पुर के लोगों के काम नहीं हो पाये तथा कई अधिकारी नदारद रहे कैंप प्रभारी भी कैंप में मौजूद नहीं थी जिससे पुर के लोगों की समस्या सुनने वाला भी कोई नहीं था जिस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य ने कैंप में मौजूद डीटीपी साहब व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से आमजन की उन समस्याओं के बारे में पूछा गया तो उन द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया कैंप प्रभारी के नंबर मांगे गए तो भी नहीं उपलब्ध नहीं करवाए गए जिस आचार्य ने सचिव महोदय के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया आचार्य ने कहा है कि पुर के लोगों का काम नहीं करना है तो पुर में कैंप लगाने का औचित्य क्या है यूआईटी के पटवारी  ने बताया कि योजना क्षेत्र के लिए ही कैंप लगाए जा रहे हैं शहरी क्षेत्र के लिए ही कैंप लगे हैं ग्रामीण क्षेत्र के लिए नहीं   पुर गैर योजना ग्रामीण क्षेत्र में आता है जिससे पुर के नागरिकों में रोष व्याप्त हो गया पुर के लोगों ने जब पुर गैर योजना क्षेत्र में आता है तो फिर पुर में कैंप क्यों लगाए जा रहे हैं । जहां राजस्थान सरकार द्वाराआमजन को ज्यादा से ज्यादा प्रशासन शहरों के संग कैंप का फायदा पहुंचाने हेतु कैंप लगवाए जा रहे हैं वहीं सरकारी अधिकारी इस योजना को फेल करने में लगे हुए हैं केवल इन कैंपों में दलालों के ही काम हो रहे हैं आमजन की फाइलें ही उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा