2 साल की बेटी के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, 2 अन्य की मौत


 भीलवाड़ा BHN.

शहर के शिवाजी नगर में दो साल की बेटी के पिता ने सिर में लगी चोट से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिये।  
कोतवाली थाने के एएसआई कन्हैयालाल मीणा ने बीएचएन को बताया कि शिवाजी नगर कावांखेड़ा निवासी मंजीत 28 पुत्र उम्मेदसिंह राजपूत तेज सिंह सर्किल पर लॉरी लगाता था। 5 दिन से सिर में चोट के कारण परेशान था। इसी के चलते उसने कमरे में जाकर रस्सी का फंदा गले में डाला और पंखे से लटक गया। इस दौरान मंजीत, उसकी पत्नी व दो साल की बेटी घर पर थी। पिता फैक्ट्री और मां गांव गई हुई थी। 
पुलिस ने बताया कि मंजीत की पत्नी अपनी दो साल की बेटी को घर के बाहर खिला रही थी। वह जब कमरे में गई तो उसे पति मंजीत फंदे से झूलता मिला। यह देखकर उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आस-पास के लोग वहां आ गये। लोगों की मदद से मंजीत को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसे लेकर पिता उम्मेदसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बेटा मंजीत सिर में लगी चोट से परेशान था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है। 

फैक्ट्री में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
न्यू पटेलनगर निवासी सत्यनारायण 47 पुत्र मदनलाल सारस्वत रीको थर्ड फेसज स्थित सागर सूटिंग प्रा.लि. फैक्ट्री में काम करता था। 28 सितंबर को सारस्वत की तबीयत बिगड़ गई। उसे फैक्ट्री से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। शनिवार सुबह सारस्वत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे अभिषेक की रिपोर्ट पर मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी। 

हाइवे पर हादसे में घायल ने तोड़ा दम
राजसमंद जिले के करकाला निपराह पंचम सिंह पुत्र नीमसिंह रावत हाइवे पर घटित हादसे में घायल हो गया था। उसे भीम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। यहां  डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा