मोड़ का निम्बाहेड़ा में विवाद, 2 बाइक फूंकी, गरमाया माहौल, पुलिस तैनात

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। दो समुदायों के दो युवकों के बीच मोड का निम्बाहेड़ा में सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर झगड़ा हो गया। इसके चलते दोनों के बीच मारपीट हो गई। बाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर जाकर बाहर खड़ी दो बाइक फूंक दी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और माहौल गरमा गया।  आस-पास के थानों के जाब्ते के साथ ही पुलिस लाइन व कंट्रोल रूम का अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया।  पुलिस अधिकारी गांव में मौजूद रहकर स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा, गोवर्धन लाल ने बीएचएन को बताया कि मोड का निम्बाहेड़ा में इस्माइल नामक युवक का सरकारी जमीन पर कब्जा है। इस जमीन पर राजू माली कब्जा करना चाहता है, जो जनप्रतिनिधि का बेटा बताया जा रहा है। इसे लेकर राजू ने इस्माइल से कहा था कि इस जमीन से कब्जा छोड़ दे, इसके बदले उसे दो पट्टे बनाकर देने की बात भी राजू ने उससे कही थी। लेकिन इस्माइल कब्जा छोडऩे के लिए तैयार नहीं था। इसी के चलते शुक्रवार की रात राजू, उस जमीन पर जा पहुंचा, जिस जमीन पर इस्माइल ने कब्जा कर रखा है। इसकी भनक लगी तो इस्माइल भी वहां पहुंच गया। राजू व इस्माइल के बीच वहां कहासुनी के बाद झगड़ा और मारपीट हो गई। दोनों को हल्की चोटें आई। 
एएसपी का कहना है कि इसके बाद राजू अपने साथियों के साथ इस्माइल के घर जा पहुंचा, जहां घर के बाहर खड़ी दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। इनमें से एक बाइक इस्माइल की, जबकि दूसरी उसके परिचित की बताई जा रही है। उधर, आगजनी व मारपीट की खबर से मोड का निम्बाहेड़ा के बाशिंदों में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में आ गये। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एएसपी, गोवर्धन लाल, डीएसपी आसींद व एसएचओ  के साथ ही रायला, बागौर, रायपुर, बदनौर, शंभुगढ़ थानों के साथ ही पुलिस लाइन व कंट्रोल रूम का जाब्ता मौैके पर बुलवा लिया गया। स्थिति को देखते हुये गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये हैं, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके। वहीं एएसपी, डीएसपी व एसएचओ भी गांव में ही डेरा डालकर स्थिति पर निगाह रखे हुये है। एएसपी का कहना है कि इस घटना क्रम को लेकर अभी दोनों ही पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। विस्तृत घटनाक्रम एफआईआर मिलने के बाद ही सामने आ पायेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज