लोन ऐप के खतरनाक जाल में फंसा भीलवाड़ा का युवक, 4 लाख के बदले चुका दिये 15 लाख, ब्लैकमेल कर 6 लाख की और की जा रही है डिमांड

 


  भीलवाड़ा BHN. लोन ऐप का जाल काफी खतरनाक होता जा रहा है। इसके जाल में भोले-भाले मासूमों को फंसाया जा रहा है।  आए दिन इससे जुड़ी कई घटनाएं सामने आ रही हैं।  ऑनलाइन एप के माध्यम से लोगों को लोन देने वाली 7 कंपनियों के शिकंजे में भीलवाड़ा का एक युवक भी फंस चुका है और उसे यह कंपनिया सुसाइड करने पर मजबूर कर रही है। खास बात यह है कि युवक ने इन सात कंपनियों से मात्र चार लाख रुपये का लोन लिया था, जिसके बदले उसने तीन माह में 15 लाख रुपये चुका दिये, लेकिन ये कंपनिया अब भी 6 लाख रुपये की मांग कर युवक को न केवल धमकियां दे रही है बल्कि उसे ब्लैकमेल भी किया जा रहा है। परेशान युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी, जिस पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की है।  
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, परिवादी राहुल ने एफआईआर में बताया किया कि वह, ट्रेक्टर कम्प्रेशर ट्रॉली एवं कम्प्रेशर निर्माण का कार्य करता है। कोरोना के पश्चात  व्यापार में नुकसान के कारण रूपयों की आवश्यकता थी। उसने ऑनलाईन लोन देने वाले कम्पनियों से सम्पर्क किया।  लगभग 3 माह पहले उसने  रुपीवेय ऐप के जरिये ऑनलाईन ऋण के लिए आवेदन किया, जिस पर उसे  40 प्रतिशत राशि काटकर 10 हजार रूपये के लोन के 6 हजार रूपये मिले, जबकि लोन लेते वक्त उसने कहा कि 0.01 प्रतिशत प्रतिदिन के हिसाब से ही ब्याज लगेगा और राशि में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं होगी, जबकि उपरोक्त राशि परिवादी को केवल 06 दिन के लिए दी गयी, जबकि एक दिन पूर्व ही उन्होंने बकाया राशि के लिए तकाजा करना शुरु कर दिया।  दबाव बनाया तथा गाली-गलौच तक की। 
इसके चलते उसने  अन्य स्विफ्ट लोन ऐप से 20 हजार रूपये का लोन लिया। उसे 12 हजार रुपये ही मिले। उसने दस हजार रुपये रूपीवेय ऐप वालों को दे दिये।  फिर भी रुपी ऐप वाले पैसा चुकाने के बावजूद भी नाजायज राशि की मांग करने लगे एवं धमकाने लगे कि तुम्हारा मोबाईल हमने हैक कर लिया है । व्हाट्सअप पर आधार कार्ड को एडिट कर उसमें परिवादी को रेपिस्ट बताते हुए मैसेज परिवादी को भेजा।  उसे ब्लैकमेल करते हुए धमकाया कि यदि हमारे कहे अनुसार पैसा नहीं देते रहे तो तुम्हारे ये फोटो तुम्हारे कॉन्टेक्स लिस्ट में मौजूद सभी मोबाईल नम्बरों पर व्हाट्सअप कर देंगे एवं तुम्हें बदनाम कर देंगे और तुम्हारे फोन की गैलेरी एवं अन्य समस्त एप पर हमारा कन्ट्रॉल है,। अन्य महिलाओं के साथ भी  तुम्हारे अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर देंगे एवं तुम्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर देंगे।  जीना चाहते हो तो जैसा हम कहते हैं, वैसे पेमेन्ट ट्रांसफर करते रहो।  इस प्रकार परिवादी अलग-अलग ऑन लाइन ऐप से लोन लेता गया और एक -दूसरे को चुकाता गया। 
इससे रुपीवेय ऐप, मनीवेय ऐप, एयरकेस, स्मॉल क्रेडिट, स्विफ्ट लोन, क्रेडिट बस, हनी लोन आदि एप्स से करीब 4 लाख रुपये का लोन परिवादी ने लिया। इस लोन की एवज में पन्द्रह लाख रुपये इन एप्स को चुका दिये। इसके बावजूद से ऐप्स वाले परिवादी को डरा -धमकाकर ब्लैकमेल कर रुपये हड़प चुके हैं।  रूपये न देने की दशा में फोन पर एवं व्हाट्सअप चेटिंग, वॉईस मैसेज पर  वे, गाली-गलौच कर धमकियां देते हैं एवं डराते-धमकाते हैं कि हमारी वजह से बहुत लोगों ने सुसाइड कर लिया है, तुम जीना चाहते हो तो चुपचाप रूपये ट्रांसफर करते रहो नहीं करने की दशा में  गैलेरी में जो फोटो हैं, उनका दुरूपयोग कर  बदनाम कर देंगे, इस कारण परिवादी लगातार ब्लैकमेल होकर आरोपितों को रूपये ट्रांसफर करता रहा। सभी एप्स के कर्मचारीयों एवं मालिकों द्वारा लगातार अब रूपये नहीं देने की दशा में परिवादी को सुसाईड करने तक के लिए मजबूर कर दिया है। आरोपितों की मांग के अनुसार पेमेन्ट ट्रांसफर नहीं करने पर उन्होंने मेरे कॉन्टेक्ट में मेरी मित्र के व्हाट्सअप नम्बरों पर एडीटेड फोटो सेण्ड कर दिया। लगभग 06 लाख रूपयों की और मांग इन  एप्स मालिकों व कर्मचारियों द्वारा लगातार की जा रही है एवं रूपये नहीं देने की दशा में उन्होंने मेरा आतंकवादी वाला फोटो बना रखा है, जैसा उन्होंने मुझे बताया कि सभी ग्रुप व कॉन्टेक्स में यह आतंकवादी वाला एडीटेड फोटो  भेज देंगे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज